One Liners Question Answer

Previous Year Exam One Liners Question Answer 119

Previous Year Exam One Liners Question Answer पिछले वर्षों की परीक्षाओं के जरुरी प्रश्नोत्तरी को जानना एक बेहतरीन जरिया है। यह आपकी आने वाली राजकीय कंपीटिटिव एग्जाम की प्रिपरेशन को सुगम बनाता है और परीक्षा के रूपरेखा को स्पष्टता से समझने में मदद करता है। इससे आप कम समय में अधिक कारगर माध्यम से तैयारी कर सकते हैं और सफलता के नजदीक पहुंच सकते हैं।

प्रश्न : सल्तनत के किस सुल्तानों ने सर्वप्रथम अपनी राजधानी को दिल्ली स्थानांतरित की थी?
उत्तर : इल्तुतमिश ने,
UPPCS (Pre), 2016

प्रश्न : भारत में एग्रो-इकोलॉजिकल जोंस (कृषि पारिस्थितिकीय क्षेत्रें) की कुल संख्या है
उत्तर : 20,
UPPCS (Pre), 2016

प्रश्न : ग्रहों में कौन जीवन के अस्तित्व के लिए उपयुक्त हो सकता है?
उत्तर : मंगल,
UPPCS (Pre), 2018

प्रश्न : सल्तनत शासकों में से कौन अफगान मूल के थे?
उत्तर : लोदी,
UPPCS (Pre), 2016

प्रश्न : किस पारिस्थितिकीय तंत्र में पौधों का जैविक पदार्थ अधिकतम है?
उत्तर : उष्णकटिबंधीय वर्षा वन,
UPPCS (Pre), 2017

प्रश्न : वी.वी. गिरी नेशनल लेबर इंस्टीट्यूट स्थित है
उत्तर : नोएडा,
UPPCS (Mains), 2016

प्रश्न : अदृश्य निर्यात का अर्थ होता है
उत्तर : सेवाओं का निर्यात,
UPPCS (Pre), 2016

प्रश्न : आर्कटिक महासागर का सबसे गहरा स्थान है
उत्तर : यूरेशियन बेसिने,
UPPCS (Mains), 2017

प्रश्न : कौन कीटों से प्राप्त नहीं होता है?
उत्तर : मोती,
UPPCS (Pre), 2018

प्रश्न : जैव विविधता को अधिकतम संकट है
उत्तर : प्राकृतिक निवास एवं वनस्पतियों के विनाश से,
UPPCS (Pre), 2017

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.