Previous Year Exam One Liners Question Answer विगत वर्षों की परीक्षाओं के जरुरी प्रश्नों को जानना एक शानदार तरीका है। यह आपकी आने वाली सरकारी प्रतियोगी एग्जाम की तैयारी को आसान करता है और परीक्षण के पैटर्न को जानने में मदद करता है। इससे आप कम अवधि में सर्वाधिक कारगर माध्यम से प्रिपरेशन कर सकते हैं और अचीवमेंट के नजदीक पहुंच सकते हैं।
प्रश्न : कौन भारत का ‘6 खनिज भंडार’ के नाम से जाना जाता है?
उत्तर : छोटा नागपुर का पठार,
UPPCS (J) Pre., 2016
प्रश्न : ध्वनि की मूलभूत इकाई कहलाती है
उत्तर : ध्वनि ग्राम,
UPPCS (Mains), 2017
प्रश्न : अंतरराष्ट्रीय नकदी (लिक्विडिटी) की समस्या किसकी अनुपलब्धता से संबंधित है?
उत्तर : डॉलर एवं अन्य दुर्लभ मुद्राएं (हार्ड करेंसी),
RAS/RTS (Pre), 2016
प्रश्न : रविन्द्रनाथ टैगोर को नोबल पुरस्कार कब दिया गया था?
उत्तर : 1913 में,
UPPCS (J) Pre., 2017
प्रश्न : श्वसन में ऊर्जा उत्पादित होती है
उत्तर : ATP के रूप में,
UPPCS (Mains), 2016
प्रश्न : किस वर्ष भारतीय स्टेट बैंक का राष्ट्रीयकरण किया गया?
उत्तर : 2 जून 1956,
UPPCS (Mains), 2016
प्रश्न : भारत में बैंकिंग व्यवस्था के नियमन हेतु बैंकिंग नियंत्रण अधिनियम को किस वर्ष लागू किया गया?
उत्तर : 10 मार्च, 1949,
UPPCS (Mains), 2016
प्रश्न : खुले बाजार की कार्यवाहियां समाहित होती है
उत्तर : साख नियंत्रण की परिमाणात्मक विधियों में,
UPPCS (J) Pre., 2017
प्रश्न : प्रथम भूमि विकास बैंक की स्थापना वर्ष 1920 में हुई थी, यह अवस्थित था
उत्तर : झांग (पंजाब, अब पाकिस्तान) में,
UPPCS (Mains), 2016
प्रश्न : कौन-सा एक भारत के राष्ट्रीय जलवायु परिवर्तन कार्ययोजना के आठ मिशनों में शामिल नहीं है?
उत्तर : नाभिकीय शक्ति,
UPPCS (Pre), 2016