Previous Year Exam One Liners Question Answer पिछले वर्षों की परीक्षाओं के इम्पोर्टेन्ट प्रश्नोत्तरी को समझना एक श्रेष्ठ माध्यम है। यह आपकी आगामी सरकारी प्रतियोगी एग्जाम की तैयारी को सहज बनाता है और परीक्षण के रूपरेखा को जानने में सहायता करता है। इससे आप कम अवधि में अत्यधिक प्रभावी ढंग से तैयारी कर सकते हैं और अचीवमेंट के करीब पहुंच सकते हैं।
प्रश्न : वित्तीय स्थिरता और विकास परिषद’ के संदर्भ में सत्य है
उत्तर : संघ का वित्तमंत्री इसका प्रमुख होता है। यह अर्थव्यवस्था के समष्टि सविवेक पर्यवेक्षण का अनुवीक्षण करता है,
RAS/RTS (Pre), 2016
प्रश्न : घाव भरने के लिए कौन सी विटामिन सहायक है?
उत्तर : विटामिन C (सी),
UPPCS (Mains), 2017
प्रश्न : सेंट्रल इंस्टीट्यूट फॉर रिसर्च ऑन कैटल (CIRC) स्थित है
उत्तर : मथुरा,
UPPCS (Mains), 2016
प्रश्न : 2011 की जनगणना के अनुसार, भारत की जनसंख्या विश्व की जनसंख्या का कितना प्रतिशत है
उत्तर : 17.85,
UPRO/ARO (Pre), 2016
प्रश्न : जल प्रदूषण निवारण तथा नियंत्रण अधिनियम लागू हुआ
उत्तर : 1947 में,
MPPCS (Pre), 2017
प्रश्न : ‘महाधान’ (सुपर राइस) विकसित किया
उत्तर : जी.एस. खुश ने,
UPPCS (Pre), 2017
प्रश्न : वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार, भारत की कुल जनसंख्या में 20 वर्ष और उससे अधिक आयु के लोगों का प्रतिशत है
उत्तर : 59.29% है,
UPPCS (Mains), 2016
प्रश्न : हरी खाद वाली फसलों में से किसमें नाइट्रोजन की मात्र सर्वाधिक पाई जाती है?
उत्तर : बोड़ा (लोबिया),
UPPCS (Pre), 2016
प्रश्न : किसके द्वारा मानव विकास सूचकांक (HDI) सर्वप्रथम विकसित किया गया?
उत्तर : यू.एन.डी.पी. द्वारा,
UPPCS (Pre), 2018
प्रश्न : 1 मई, 2016 को प्रधानमंत्री उज्जवला योजना प्रारंभ की गई। उ.प्र. के किस जिले में प्रधानमंत्री द्वारा योजना प्रारम्भ की गई?
उत्तर : बलिया में (1 मई, 2018),
UPPCS (Mains), 2016