One Liners Question Answer

Previous Year Exam One Liners Question Answer 123

Previous Year Exam One Liners Question Answer पिछले वर्षों की परीक्षाओं के पढ़ने योग्य प्रश्न-उत्तर को समझना एक सर्वश्रेष्ठ तरीका है। यह आपकी आगामी सरकारी कंपीटिटिव परीक्षाओं की तैयारी को सहज बनाता है और परीक्षण के रूपरेखा को जानने में सुविधा प्रदान करता है। इससे आप कम अवधि में अधिक एफेक्टिव तरीके से अभ्यास कर सकते हैं और अचीवमेंट के करीब पहुंच सकते हैं।

प्रश्न : कौन-सी एजेंसी भारत से कृषि-सामानों के निर्यात में सम्मिलित नहीं है (सहभागी नहीं है)?
उत्तर : इफको,
UPRO/ARO (Pre), 2017

प्रश्न : कौन-सा शैल समूह भारत में धात्विक खनिजों का प्रमुख स्रोत है?
उत्तर : धारवाड़ समूह,
UP ACF (Pre), 2017

प्रश्न : कैपिटल गेन टैक्स किस वस्तु पर लगाया जाता है?
उत्तर : संपत्ति कर,
UPRO/ARO (Pre), 2016

प्रश्न : भारत में जलवायु परिवर्तन से सामाजिक तनाव बढ़ रहा है
उत्तर : मौसम की चरम दशा की बारंबारता एवं तीव्रता से खाद्य सुरक्षा पर गंभीर प्रभाव पड़ेंगे,
UPPCS (Pre), 2017

प्रश्न : भारतीय संविधान के अंतर्गत ग्यारहवीं अनुसूची में शामिल है
उत्तर : पंचायतों की शक्तियां, प्राधिकार और उत्तरदायित्व,
UP ACF (Pre), 2017

प्रश्न : किसने अखिल भारतीय हरिजन सेवक संघ की 1932 में स्थापना की थी?
उत्तर : एम.के. गांधी,
UPPCS (Mains), 2017

प्रश्न : भारतीय पर्यटन के ‘स्वर्ण त्रिभुज’ में सम्मिलित शहर हैं
उत्तर : आगरा, दिल्ली तथा जयपुर,
UPPCS (Pre), 2016

प्रश्न : उत्तर प्रदेश में ढलवां घंटियां बनती है
उत्तर : जलेसर (एटा),
UPRO/ARO (Pre), 2016

प्रश्न : पहल (PAHAL) योजना के संदर्भ में सत्य है।
उत्तर : यह डी बी टी (DBT) के माध्यम से एल.पी.जी (LPG) अनुदान का हस्तांतरण करती हैं, यह जाम (JAM) का प्रथम प्रकार है। उपभोक्ताओ के बैंक खाते में LPG अनुदान का सीधा हस्तांतरण करती है,
RAS/RTS (Pre), 2016

प्रश्न : मनुची भारत में कब-से-कब तक रहा?
उत्तर : 1653-1708,
UPRO/ARO (Pre), 2016

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.