One Liners Question Answer

Previous Year Exam One Liners Question Answer 124

Previous Year Exam One Liners Question Answer पिछले वर्षों की परीक्षाओं के इम्पोर्टेन्ट प्रश्नोत्तरी को समझना एक श्रेष्ठ जरिया है। यह आपकी आगामी सरकारी कंपीटिटिव एग्जाम की प्रिपरेशन को सहज करता है और परीक्षा के स्वरूप को समझने में सुविधा करता है। इससे आप कम अवधि में अत्यधिक कारगर ढंग से तैयारी कर सकते हैं और अचीवमेंट के समीप पहुंच सकते हैं।

प्रश्न : नीति आयोग के विषय में सत्य नहीं है
उत्तर : इससे एक पूर्णकालिक अध्यक्ष होता है,
UP Lower Sub. (Pre), 2016

प्रश्न : ‘वैश्विक आर्थिक संभावनाएं’ (ग्लोबल इकानॉमिक प्रास्पेक्टस) रिपोर्ट आवधिक रूप से जारी करता है।
उत्तर : विश्व बैंक,
RAS/RTS (Pre), 2016

प्रश्न : हाथीगुम्फा अभिलेख किससे संबंधित है?
उत्तर : खारवेल,
UPRO/ARO (Pre), 2017

प्रश्न : आजीवक सिद्धांत का प्रतिपादन किसने किया?
उत्तर : गोसाल,
UPRO/ARO (Pre), 2017

प्रश्न : नालंदा विश्वविद्यालय के संस्थापक कौन थे?
उत्तर : कुमारगुप्त,
56th To 59th BPSC, 2015

प्रश्न : किस स्थान पर एक संरक्षित कच्छ वनस्पति क्षेत्र है।
उत्तर : गोवा (चोराब द्वीप),
UPPCS (Mains), 2016

प्रश्न : यदि उपाध्यक्ष लोक सभा की अध्यक्षता कर रहे हों, तो उन्हें एक अधिकार प्राप्त है कि वह
उत्तर : मत-बराबरी की अवस्था में मतदान कर सकते हैं।,
UPPCS (Mains), 2016

प्रश्न : नील नदी किस झील से निकलती है
उत्तर : ताना झील से,
UPRO/ARO (Pre), 2016

प्रश्न : नरसिम्हन समिति का संबंध है
उत्तर : बैंकिंग संरचना सुधारों से,
MPPCS (Pre), 2016

प्रश्न : वित्त-वर्ष 2017-18 के संघ सरकार के बजट की दस मुख्य विषय वस्तुओं में से कौन सम्मिलित नहीं है
उत्तर : निर्यात निष्पादन,
UPPCS (Pre), 2017

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.