Previous Year Exam One Liners Question Answer पिछले वर्षों की परीक्षाओं के इम्पोर्टेन्ट प्रश्नोत्तरी को समझना एक श्रेष्ठ जरिया है। यह आपकी आगामी सरकारी कंपीटिटिव एग्जाम की प्रिपरेशन को सहज करता है और परीक्षा के स्वरूप को समझने में सुविधा करता है। इससे आप कम अवधि में अत्यधिक कारगर ढंग से तैयारी कर सकते हैं और अचीवमेंट के समीप पहुंच सकते हैं।
प्रश्न : वायुमंडल में ओजोन परत
उत्तर : पृथ्वी पर पराबैगनी किरणों से जीवन की रक्षा करती हैं,
UPPCS (Pre), 2016
प्रश्न : लोक सभा और राज्य सभा से पारित विधेयक पर राष्ट्रपति की सहमति के लिए संविधान में किए गए प्रावधान
UPPCS (Mains), 2016
प्रश्न : लॉर्ड कर्जन ने किस वर्ष गवर्नर जनरल का पद स्वीकार किया?
उत्तर : 1899,
UPPCS (J) Pre., 2016
प्रश्न : नगरपालिकाएं संविधान के किस भाग से संबंधित है?
उत्तर : भाग 9 (क),
UPRO/ARO (Pre), 2016
प्रश्न : कोल्ड डेजर्ट जैवमंडल आरक्षित क्षेत्र स्थित हैं
उत्तर : हिमाचल प्रदेश,
UPRO/ARO (Pre), 2016
प्रश्न : ‘प्रारम्भ में स्टार्ट-अप की विशेष जरूरतों को पूरा करने के लिए नये युग के वित्तीय विकल्पों’ हेतु सलाह दी है
उत्तर : प्रणब मुखर्जी ने,
UPPCS (Mains), 2016
प्रश्न : पृथ्वी सम्मेलन $ 5 आयोजित हुआ था।
उत्तर : 1997,
UPPCS (Mains), 2016
प्रश्न : उत्तराखंड राज्य के किस राष्ट्रीय पार्क को वर्ष 2016 में प्रोजेक्ट टाइगर परियोजना के अंतर्गत सम्मिलित गया है
उत्तर : राजाजी राष्ट्रीय पार्क,
Uttarakhand PCS (Pre), 2016
प्रश्न : ‘आयात आवरण’ (इंपोर्ट कवर) वर्णन करता है।
उत्तर : यह उन महीनों की संख्या बताता है जितने महीनों के आयात का भुगतान देश के अंतर्राष्ट्रीय रिजर्व द्वारा किया जा सकता है,
RAS/RTS (Pre), 2016
प्रश्न : आंतरिक व्यापार संबंधित है
उत्तर : शेयर बाजार से,
UPPCS (Mains), 2017