Previous Year Exam One Liners Question Answer [पिछले|विगत|भूतपूर्व] वर्षों की परीक्षाओं के जरुरी सवाल-जवाब को समझना एक सर्वश्रेष्ठ तरीका है। यह आपकी आगामी राजकीय प्रतिस्पर्धात्मक परीक्षाओं की प्रिपरेशन को सुगम करता है और एग्जाम के ढांचे को समझने में मदद करता है। इससे आप कम अवधि में सर्वाधिक कारगर माध्यम से प्रिपरेशन कर सकते हैं और अचीवमेंट के समीप पहुंच सकते हैं।
प्रश्न : जीन के भीतर अनुक्रम-आधार परिवर्तन कहलाता है
उत्तर : उत्परिवर्तन,
UPPCS (Pre), 2016
प्रश्न : 1 मई, 2016 को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना प्रारंभ की गई, UP के किस जिले से प्रधानमंत्री द्वारा योजना प्रारंभ की गई?
उत्तर : बलिया,
UPPCS (Mains), 2016
प्रश्न : किस स्थान पर मुडि़या पूर्णिमा मेला का आयोजन किया जाता है
उत्तर : गोवर्धन,
UPRO/ARO (Pre), 2016
प्रश्न : यमुना एक्शन प्लान औपचारिक रूप से प्रारंभ किया गया था
उत्तर : 1993 में,
UPPCS (Pre), 2016
प्रश्न : जनगणना 2011 के अनुसार, भारत की सकल प्रजनन (TRF) दर है
उत्तर : 2.4,
UPPCS (Mains), 2016
प्रश्न : उत्तर-प्रदेश में जिला योजना में किसे सम्मिलित किया जाता है?
उत्तर : नगर पंचायत, ग्राम पंचायत तथा क्षेत्र पंचायत को,
UPPCS (Pre), 2016
प्रश्न : किस वर्ष भारतेंदु नाट्य अकादमी की स्थापना हुई?
उत्तर : 1975,
UPRO/ARO (Pre), 2016
प्रश्न : छत्तीसगढ़ में स्थित राष्ट्रीय उद्यान है
उत्तर : इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान,
UPRO/ARO (Pre), 2016
प्रश्न : मदंसौर अभिलेख संबंधित है
उत्तर : कुमारगुप्त से,
UPPCS (Mains), 2017
प्रश्न : कृत्रिम उपग्रह पृथ्वी से सुस्पष्टता से ट्रैक किया जा सकता है।
उत्तर : डॉप्लर प्रभाव द्वारा,
UPPCS (Pre), 2017