One Liners Question Answer

Previous Year Exam One Liners Question Answer 127

Previous Year Exam One Liners Question Answer भूतपूर्व वर्षों की परीक्षाओं के इम्पोर्टेन्ट प्रश्न-उत्तर को जानना एक सर्वश्रेष्ठ जरिया है। यह आपकी आने वाली राजकीय कंपीटिटिव एग्जाम की प्रिपरेशन को सुगम बनाता है और एग्जाम के पैटर्न को समझने में सुविधा करता है। इससे आप अल्प समय में ज्यादा एफेक्टिव ढंग से तैयारी कर सकते हैं और विजय के नजदीक पहुंच सकते हैं।

प्रश्न : मैडम कामा ने 1907 में प्रथम तिरंगा ध्वज कहां फहराया था?
उत्तर : – स्टुटगार्ट (22 अगस्त 1907 को जर्मनी में आयाजित इंटरनेशनल सोशलिस्ट कांफ्रेस में),
56th To 59th BPSC (Pre), 2015

प्रश्न : प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का उद्देश्य है
उत्तर : गाँवों को मुख्य सड़क से जोड़ना, पक्की सड़क बनाना,
MPPCS (Pre), 2016

प्रश्न : भारतीय संविधान के अनुच्छेद 243 (ZJ) के अनुसार सहकारी समिति के निदेशकों की अधिकतम संख्या कितनी हो सकती है?

उत्तर : 21,
UPPCS (Pre), 2016

प्रश्न : एक सुरंग में 100 वॉट क्षमता वाले पांच बल्ब लगातार 20 घण्टे तक जलाए जाते है। सम्पूर्ण विद्यूत खर्च होगी
उत्तर : दस यूनिट,
UPPCS (Pre), 2017

प्रश्न : भारत में कौन-सा राज्य देश का 70 प्रतिशत से अधिक कॉफी अकेले पैदा करता है?
उत्तर : कर्नाटक,
UPPCS (Pre), 2016

प्रश्न : भारत की क्रूड जन्म दर (CBR) – 2013 थी
उत्तर : 21.4%,
UPRO/ARO (Pre), 2014

प्रश्न : अभिलेखों में से किसमें अशोक का नामोल्लेख हुआ है?
उत्तर : गुजर्रा में,
UPPCS (Pre), 2015

प्रश्न : हाली पद्धति’ किससे संबंधित थी?
उत्तर : बंधुआ मजदूर से,
UPPCS (Pre), 2015

प्रश्न : भारत के संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत अंतर्राष्ट्रीय करारों को प्रभावी करने के लिए राज्य सूची के किसी विषय पर संसद को कानून बनाने की शक्ति है?
उत्तर : अनुच्छेद 73 (ख) अनुच्छेद 253,
UPPCS (Mains), 2016, UPPCS (Pre), 2016

प्रश्न : शेलेक्ट एक्ट सत्याग्रह कब हुआ?
उत्तर : वर्ष 1919 में,
UPPCS (Pre), 2017

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.