One Liners Question Answer

Previous Year Exam One Liners Question Answer 128

Previous Year Exam One Liners Question Answer भूतपूर्व वर्षों की परीक्षाओं के इम्पोर्टेन्ट प्रश्न-उत्तर को जानना एक सर्वश्रेष्ठ जरिया है। यह आपकी आने वाली राजकीय कंपीटिटिव एग्जाम की प्रिपरेशन को सुगम बनाता है और एग्जाम के पैटर्न को समझने में सुविधा करता है। इससे आप अल्प समय में ज्यादा एफेक्टिव ढंग से तैयारी कर सकते हैं और विजय के नजदीक पहुंच सकते हैं।

प्रश्न : मक्का कहां है?
उत्तर : सऊदी अरब,
MPPCS (Pre), 1995

प्रश्न : राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण कार्यालय के 2014 के अनुमानानुसार, ग्रामीण परिवारों में कृषि में विनियोजित ग्रामीण परिवारों का प्रतिशत है
उत्तर : 57.8%,
UPPCS (Pre), 2016

प्रश्न : एलोवेरा
उत्तर : आवृतबीजी,
UPRO/ARO (Pre), 2016

प्रश्न : गूगल ने किस वेब ब्राउजर को विकसित किया था?
उत्तर : क्रोम,
MPPCS (Pre), 2016

प्रश्न : लिपिड्स का पाचन किसकी उपस्थिति में होता है?
उत्तर : पित्त, अम्ल तथा लाइपेसेज,
UPPCS (Mains), 2016

प्रश्न : कल्चुरी राजवंश में सिक्के बने होते थे
उत्तर : स्वर्ण, रजत एवं ताम्र के,
UPRO/ARO (Pre), 2016

प्रश्न : विधि के समक्ष समता का प्रावधान मिलता है
उत्तर : अनुच्छेद 14,
UPPCS (J) Pre., 2016, UPPCS (Mains), 2016, UPPCS (Pre), 2016

प्रश्न : सुप्रसिद्ध ‘कोहिनूर’ हीरा शाहजहाँ को किसने उपहार में दिया था?
उत्तर : मीर जुमला,
UPPCS (Mains), 2015

प्रश्न : किसी प्रदेश की जैव विविधता के लिए संकट हो सकते हैं।
उत्तर : भूमंडलीय तापन, प्राकृतिकवास का विखण्डन तथा विदेशी प्रजातियों का आक्रमण,
RAS/RTS (Pre), 2016

प्रश्न : ‘शाहनामा’ का लेखक कौन था??
उत्तर : फिरदौसी,
MPPCS (Pre), 2015

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.