One Liners Question Answer

Previous Year Exam One Liners Question Answer 129

Previous Year Exam One Liners Question Answer विगत वर्षों की परीक्षाओं के इम्पोर्टेन्ट प्रश्न-उत्तर को समझना एक सर्वोत्तम तरीका है। यह आपकी आगामी राजकीय कंपीटिटिव परीक्षाओं की तैयारी को सरल बनाता है और परीक्षण के स्वरूप को स्पष्टता से समझने में सुविधा करता है। इससे आप कम अवधि में अत्यधिक एफेक्टिव माध्यम से प्रिपरेशन कर सकते हैं और विजय के करीब पहुंच सकते हैं।

प्रश्न : नवाबगंज पक्षी अभयारण्य कहां है?
उत्तर : उन्नाव (उत्तरप्रदेश),
UPRO/ARO (Pre), 2016

प्रश्न : एक्सेल स्प्रेडशीट की मूल इकाई, जहाँ पर डाटा इंट्री की जाती है, कहलाती है?
उत्तर : सेल,
MPPCS (Pre), 2016

प्रश्न : वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हेतु कौन-सा डिवाइस अनिवार्य है?
उत्तर : वेबकैम,
MPPCS (Pre), 2016

प्रश्न : उत्तर-प्रदेश के किस जनपद में ‘‘अगरिया’’ जनजाति निवास करती है?
उत्तर : मिर्जापुर,
UPPCS (Mains), 2017

प्रश्न : स्वतंत्र अवस्था में पाई जाने वाली धातु है
उत्तर : सोना,
UPPCS (Mains), 2016

प्रश्न : आय ऊर्जा दक्षता ब्यूरों का स्टार लेवल पाते है।
उत्तर : छत के (सीलिंग) पंखे, विद्युत गीजर, नलिका रूप प्रतिदीप्ति लैप,
RAS/RTS (Pre), 2016

प्रश्न : कौन सा वायु प्रदूषक ऑक्सीजन की अपेक्षा अधिक शीघ्रता से रक्त के हीमोग्लोविन में घूल जाता है?
उत्तर : कार्बन मोनो आक्साइड,
UPPCS (Pre), 2016

प्रश्न : उत्तर प्रदेश 2001-2011 में दशकीय जनसंख्या में प्रतिशत वृद्धि हुई
उत्तर : 20.23%,
UPRO/ARO (Pre), 2016

प्रश्न : साइलेंट वैली परियोजना’ किस राज्य से संबंधित है।
उत्तर : केरल राज्य में,
MPPCS (Pre), 2016

प्रश्न : किस प्रकार के वनों में अधिकतम पादप विविधता पायी जाती है?
उत्तर : उष्णकटिबंधीय सदाबहार वन,
UP ACF (Pre), 2017

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.