Previous Year Exam One Liners Question Answer भूतपूर्व वर्षों की परीक्षाओं के महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर जानना आपकी आगामी सरकारी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी का एक प्रभावी तरीका है। इससे न केवल परीक्षा के पैटर्न को समझने में सहायता मिलती है, बल्कि यह कम समय में अधिक प्रभावी तैयारी करने में भी सहायक होता है। यह रणनीति आपकी सफलता की संभावनाओं को बढ़ाती है और आपको परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए तैयार करती है।
प्रश्न : पश्चिमी भारत के डी.के कर्वे का नाम किस संदर्भ में आता है?
उत्तर : स्त्री शिक्षा विधवा पुनर्विवाह,
UPPCS (Pre), 2016
प्रश्न : अटल पेंशन योजना क्या है?
उत्तर : न्यूनतम पेंशन गारंटी योजना है, विशेष रूप से असंगठित क्षेत्र के मजदूरों हेतु है। कंट्रीब्यूशन राशि के बराबर राशि सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी जो रिटायर होने पर प्रभावी होगा,
प्रश्न : केंद्र व राज्यों के मध्य करों के निर्धारण संबंधी प्रावधान, जिनका वर्णन संविधान में किया गया है उस संस्था का संबंध है
उत्तर : वित्त आयोग (अनुच्छेद 280),
UPPCS (J) Pre., 2016, UPPCS (Pre), 2016
प्रश्न : उत्तर-प्रदेश का राजकीय पुष्प कौन-सा है?
उत्तर : टेसु (पलाश),
UPPCS (Mains), 2016
प्रश्न : बिना अनुमति के कितने दिन संसद से अनुपस्थित रहने पर किसी संसद को अयोग्य घोषित किया जा सकता है?
उत्तर : 60 दिन,
UPPCS (Pre), 2018
प्रश्न : किस क्षेत्र में राहुल सांकृत्यायन 1920 के असहयोग आंदोलन में सक्रिय थे?
उत्तर : छपरा,
56th To 59th BPSC (Pre), 2015
प्रश्न : 1024 किलोबाइट बराबर होता है
उत्तर : 1 मेगाबाइट,
MPPCS (Pre), 2016
प्रश्न : ब्रह्मबांधव उपाध्याय ने किस पत्रिका का संपादन कार्य किया?
उत्तर : संध्या,
UPPCS (Mains), 2015
प्रश्न : सूर्य के प्रकाश से पारा-बैंगनी विकिरण अभिक्रिया से क्या पैदा करती है?
उत्तर : ओजोन,
UPPCS (Pre), 2018
प्रश्न : ‘आई.एफ.सी. (International Finance Corporation) मसाला बॉन्ड’ के संदर्भ में सत्य है।
उत्तर : अंतराष्ट्रीय वित्त निगम, जो इन बॉन्डो को प्रस्तावित करता है, विश्व बैंक की एक शाखा है, ये रूपया अंकित मूल्य वाले बॉन्ड है और सार्वजनिक एंव निजी क्षेत्रक के ऋण वित्तीयन के स्रोत है,
RAS/RTS (Pre), 2016