Previous Year Exam One Liners Question Answer 132

Previous Year Exam One Liners भूतपूर्व परीक्षाओं के प्रश्न-उत्तर से न केवल परीक्षा पैटर्न समझने में मदद मिलती है, बल्कि कम समय में प्रभावी तैयारी भी होती है। यह रणनीति सफलता की संभावनाएँ बढ़ाकर उत्कृष्ट प्रदर्शन सुनिश्चित करती है।

प्रश्न : बौद्ध धर्म में ‘त्रिरत्न’ का क्या अभिप्राय है?
उत्तर : बुद्ध, धम्म, संघ,
UPRO/ARO (Pre), 2017

प्रश्न : ‘गाडगिल समिति रिपोर्ट’ तथा ‘कस्तूरीरंगन समिति रिपोर्ट’ संबंधित है।
उत्तर : पश्चिमी घाट के संरक्षण से,
Uttarakhand PCS (Pre), 2016

प्रश्न : पाल वंश का संस्थापक कौन था?
उत्तर : गोपाल,
UPPCS (Mains), 2015

प्रश्न : खाड़ी सहयोग परिषद के सदस्य है।
उत्तर : बहरीन, कुवैत, ओमान, कतर, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात,
Uttarakhand PCS (Pre), 2016

प्रश्न : राजस्थान मरुस्थल अथवा थार मरुस्थल में किसका विस्तार है?
उत्तर : प्लीस्टोसीन एवं अभिनव जमाव,
UPPCS (Pre), 2018

प्रश्न : भारतीय आयकर अधिनियम की धारा-88 में उपलब्ध आयकर छूट को समाप्त करने की सिफारिश की है
उत्तर : केलकर समिति,
UPPCS (Pre), 2016

प्रश्न : कौन इस सिद्धांत के प्रबल समर्थक थे कि “जो नैतिक दृष्टिकोण से गलत है वह राजनीति दृष्टिकोण से भी सही नहीं हो सकता है”?
उत्तर : एम.के गांधी,
UPPCS (Mains), 2015

प्रश्न : ‘नोएडा’ उत्तरप्रदेश के किस जिले में अवस्थित है
उत्तर : गौतम बुद्ध नगर,
UPRO/ARO (Pre), 2017

प्रश्न : भातखण्डे संगीत संस्थान अवस्थित है
उत्तर : लखनऊ,
UPPCS (Mains), 2016

प्रश्न : बारिंद्र घोष किससे जुड़े हुए थे?
उत्तर : अनुशीलन समिति से,
UPPCS (Pre), 2016

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.