One Liners Question Answer

Previous Year Exam One Liners Question Answer 133

भूतपूर्व वर्षों की परीक्षाओं के महत्वपूर्ण सवाल-जवाब को समझना एक श्रेष्ठ तरीका है। यह आपकी आने वाली राजकीय प्रतियोगी एग्जाम की प्रिपरेशन को सुगम बनाने की सुविधा देता है और परीक्षण के ढांचे को जानने में सहायता करता है। इससे आप थोड़े समय में अधिक कारगर माध्यम से अभ्यास कर सकते हैं और अचीवमेंट के समीप पहुंच सकते हैं।

प्रश्न : मृत्तिका शिल्प (सिरैमिक्स) के लिए प्रसिद्ध है
उत्तर : खुर्जा,
UPRO/ARO (Pre), 2016

प्रश्न : भारत में सर्वोच्च न्यायालय का परामर्शदायी अधिकार से क्या निर्दिष्ट होता है?
उत्तर : सार्वजनिक महत्व के कानूनी या तथ्यात्मक मामलों में राष्ट्रपति को परामर्श दे सकता है,
UPPCS (Mains), 2017

प्रश्न : द्वि-आधारी पद्धति में एक किलोबाइट (के.बी.) बराबर होता है
उत्तर : 1024 बाइट के,
UPPCS (Mains), 2017

प्रश्न : “राजा जनता के लिए बने हैं; जनता राजा के लिए नहीं बनी है” राष्ट्रीय आंदोलन के दौरान किसने यह वक्तव्य दिया था?
उत्तर : दादाभाई नौरोजी ने,
UPPCS (Mains), 2015

प्रश्न : स्वेज नहर के बन जाने के पश्चात् भारत और यूरोप के मध्य की सामुद्रिक दूरी में कितनी कमी आयी है?
उत्तर : 7,000 कि.मी,
UPPCS (Pre), 2018

प्रश्न : किस स्थान को सितार और सुखहार संगीत के इमदाद खानी घराना के लिए जाना जाता ह
उत्तर : इटावा,
UPRO/ARO (Pre), 2016

प्रश्न : कौन अपने मार्ग में परिवर्तन करने के लिए कुख्यात है?
उत्तर : कोसी,
UPPCS (J) Pre., 2016

प्रश्न : सल्फर डाइऑक्साइड उत्पन्न होते हैं
उत्तर : ईंट के भट्ठे,
UPPCS (Pre), 2017

प्रश्न : कौन त्रिकोणात्मक संघर्ष का हिस्सा नहीं था?
उत्तर : चोल,
UPPCS (Pre), 2015

प्रश्न : उत्तरप्रदेश का सबसे पूर्वी शहर है
उत्तर : बलिया,
UPRO/ARO (Pre), 2017

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.