Previous Year Exam One Liners Question Answer विगत वर्षों की परीक्षाओं के जरुरी सवाल-जवाब को समझना एक बेहतरीन माध्यम है। यह आपकी आगामी राजकीय प्रतिस्पर्धात्मक परीक्षाओं की तैयारी को सहज करता है और परीक्षण के स्वरूप को स्पष्टता से समझने में मदद करता है। इससे आप कम समय में अधिक एफेक्टिव ढंग से प्रिपरेशन कर सकते हैं और विजय के नजदीक पहुंच सकते हैं।
प्रश्न : किसी ऑपरेटिंग सिस्टम के एक ही समय पर एक से अधिक उपयोग की क्षमता को कहते है
उत्तर : मल्टी टॉसि्ंकग
UP Lower Sub. (Mains), 2015
प्रश्न : कौन लोक सभा के सत्र का अवसान करने के लिए प्राधिकृत है?
उत्तर : राष्ट्रपति
UPPCS (Mains), 2015
प्रश्न : वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार सबसे कम साक्षरता दर वाला राज्य है
उत्तर : बिहार (61.8%)
UPPCS (Pre) (Re-exam), 2015
प्रश्न : तंजावुर के बृहदीश्वर मंदिर का निर्माण करवाया था
उत्तर : राजराज प्रथम ने
UPPCS (J) Pre., 2016
प्रश्न : जवाहर रोजगार योजना (JRY) का संबंध किससे है?
उत्तर : 1 अप्रैल, 1989 को लागू की गई, ग्रामीण क्षेत्रें में गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापन करने वालो को (30- 100 दिन का रोजगार उपलब्ध कराना प्रमुख लक्ष्य है। NRIP और RLEGP को JRY में मिला दिया गया था, 56th To 59th BPSC (Pre), 2015
UPRO/ARO (Pre), 2016
प्रश्न : अशोकाराम विहार किस स्थान पर स्थित था?
उत्तर : पाटलिपुत्र
UPPCS (Pre), 2015
प्रश्न : विटामिन K
उत्तर : प्रतिरक्तस्रावी कारक
UPPCS (Pre), 2017
प्रश्न : मार्को-पोलो कहां का यात्री था?
उत्तर : इटली
UPRO/ARO (Pre), 2017
प्रश्न : कौन मानवजनित जीवोभ का एक उदाहरण है?
उत्तर : फसली भूमि
UPPCS (Pre), 2018
प्रश्न : कॉस्मिक किरणें
उत्तर : आवेशित कण है
56th To 59th BPSC (Pre), 2015