Previous Year Exam One Liners Question Answer भूतपूर्व वर्षों की परीक्षाओं के जरुरी प्रश्नों को समझना एक श्रेष्ठ जरिया है। यह आपकी आने वाली सरकारी प्रतिस्पर्धात्मक एग्जाम की प्रिपरेशन को सुगम बनाता है और परीक्षण के स्वरूप को जानने में सुविधा करता है। इससे आप कम समय में ज्यादा कारगर ढंग से तैयारी कर सकते हैं और विजय के करीब पहुंच सकते हैं।
प्रश्न : भारत में कौन कृष्णा डेल्टा एवं केप कमोरिन के मध्य स्थित है?
उत्तर : कोरोमंडल
UPPCS (Pre), 2015
प्रश्न : घाटे की वित्तीय व्यवस्था का अर्थव्यव्स्था पर क्या प्रभाव पड़ता है?
उत्तर : मुद्रा आपूर्ति में बढ़ोत्तरी
UPPCS (Pre), 2016
प्रश्न : वाहनो में पेट्रोल के जलने से कौन सी धातु वायु को प्रदूषित करती है
उत्तर : लेड
Chhattisgarh PCS (Pre), 2015
प्रश्न : विश्व व्यापार संगठन का सदस्य नहीं है।
उत्तर : सर्बिया
UPPCS (Mains), 2016
प्रश्न : जीडीपी (GDP) के आंकडों को अधिक वास्तविकता प्रदान करने हेतु सरकार द्वारा (आंकड़ों की तुलना हेतु) आधार वर्ष निर्धारित किया गया है।
उत्तर : वर्ष 2011-12
UPPCS (Mains), 2015
प्रश्न : थर्मोरेसिस्टर
उत्तर : यह इलेक्ट्रानिक थर्मामीटर की भॉति कार्य करता है।
UPRO/ARO (Pre), 2016
प्रश्न : भारतीय संविधान का अभिभावकत्व निहित है
उत्तर : सर्वोच्च न्यायालय में
UPPCS (Mains), 2015
प्रश्न : किस देश के कुल क्षेत्रफल का 30 प्रतिशत से अधिक क्षेत्र राष्ट्रीय पार्क के अन्तर्गत आता है
उत्तर : भूटान
UPPCS (Pre) (Re-exam), 2015
प्रश्न : क्षय रोग (टी बी) के परीक्षण हेतु विशिष्ट परीक्षण है
उत्तर : मैंटॉक्स का परीक्षण
UP Lower Sub. (Spl) (Pre), 2015
प्रश्न : हारमूज स्थित है
उत्तर : फारस की खाड़ी व ओमान की खाड़ी के मध्य
RAS/RTS (Pre) (Re-Exam), 2015