One Liners Question Answer

Previous Year Exam One Liners Question Answer 138

Previous Year Exam One Liners Question Answer पिछले वर्षों की परीक्षाओं के आवश्यक प्रश्नोत्तरी को जानना एक श्रेष्ठ जरिया है। यह आपकी आने वाली सरकारी प्रतिस्पर्धात्मक एग्जाम की प्रिपरेशन को आसान बनाने की सुविधा देता है और परीक्षण के पैटर्न को समझने में सुविधा करता है। इससे आप कम समय में सर्वाधिक प्रभावी माध्यम से तैयारी कर सकते हैं और सफलता के करीब पहुंच सकते हैं।

प्रश्न : भारतीय दलहन अनुसंधान संस्थान स्थित है
उत्तर : कानपुर में
UPPCS (Mains), 2015

प्रश्न : चक्रवर्ती समिति (1985) का गठन किया गया था
उत्तर : मौद्रिक प्रणाली पर अनुशंसा हेतु
UPPCS (Mains), 2015

प्रश्न : परजीवी आवृतवीजी का एक उदाहरण है
उत्तर : कस्कुटा (अमरबेल)
UPRO/ARO (Pre), 2016

प्रश्न : बीमा कंपनियों का राष्ट्रीयकरण किस वर्ष किया गया?
उत्तर : 19 जनवरी 1956 से
UPPCS (Mains), 2016

प्रश्न : इजराइल, मैक्सिको, पाकिस्तान एवं आस्ट्रेलिया में से किसमें कपास का प्रति हेक्टेयर उत्पादन सर्वाधिक है?
उत्तर : आस्ट्रेलिया में
UP Lower Sub. (Pre), 2015

प्रश्न : रोजगार से संबंधित कार्यक्रम नहीं है।
उत्तर : राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान (RMSA)
UPPCS (Mains), 2015

प्रश्न : 1857 के संघर्ष में भाग लेने वाले सिपाहियों की सर्वाधिक संख्या किस प्रांत से थी?
उत्तर : अवध से
UP Lower Sub. (Pre), 2015

प्रश्न : ‘गुलाम का गुलाम’ किसे कहा गया था?
उत्तर : इल्तुतमिश
UPPCS (Pre), 2016

प्रश्न : अप्रैलसे प्रभावी उत्तरप्रदेश में अकुशल भ्रमिक की नयूनतम मजदूरी निश्चित की गई है
उत्तर : 5750 प्रतिमाह
UPPCS (Pre), 2017

प्रश्न : केन्द्रीय बजट 2016-17 के अनुसार, कितनी आय होने पर 15% का अधिभार (Surcharge) देय होगा
उत्तर : रु. 1 करोड़ से ऊपर
UPPCS (Mains), 2016

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.