One Liners Question Answer

Previous Year Exam One Liners Question Answer 139

Previous Year Exam One Liners Question Answer विगत वर्षों की परीक्षाओं के आवश्यक सवाल-जवाब को जानना एक उत्तम जरिया है। यह आपकी आगामी राजकीय प्रतियोगी परीक्षाओं की प्रिपरेशन को सहज बनाता है और एग्जाम के स्वरूप को समझने में सहायता करता है। इससे आप कम अवधि में सर्वाधिक एफेक्टिव तरीके से प्रिपरेशन कर सकते हैं और सफलता के नजदीक पहुंच सकते हैं।

प्रश्न : भारतीय घास एवं चारा अनुसंधान संस्थान स्थित है
उत्तर : झांसी में
UPPCS (Mains), 2015

प्रश्न : दूध गंगा नदी स्थित है
उत्तर : जम्मू-कश्मीर
UPPCS (J) Pre., 2015

प्रश्न : किसी वास्तविक प्राकृतिक संसाधन का विकास
उत्तर : प्रौद्योगिकी एवं उत्पादन लागत पर निर्भर होता है।
UPRO/ARO (Pre), 2016

प्रश्न : गुर्जर प्रतिहार शासकों में से किसकी उपाधि ‘आदि वराह’ थी?
उत्तर : मिहिर भोज
UPRO/ARO (Pre), 2017

प्रश्न : वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार, ग्रामीण जनसंख्या का सबसे अधिक अनुपात किस राज्य में है
उत्तर : हिमाचल प्रदेश
UP Lower Sub. (Pre), 2015

प्रश्न : कौन शाहजहाँ के शासनकाल का ‘राजकवि’ था?
उत्तर : कलीम
UPPCS (Mains), 2015

प्रश्न : भारत की केन्द्र सरकार के कर-राजस्व के महत्वपूर्ण स्रोत जो सकल कर राजस्व के संदर्भ के घटते क्रम में है
उत्तर : निगम कर > आयकर > संघीय उत्पाद शुल्क > सेवा कर
Chhattisgarh PCS (Pre), 2015

प्रश्न : मिर्जापुर का ऐतिहासिक लोक गायन है
उत्तर : कजरी
UP Lower Sub. (Mains), 2015

प्रश्न : कीट-संवर्धन क्या है
उत्तर : कीटों की वृद्धि करने का विज्ञान
56th To 59th BPSC (Pre), 2015

प्रश्न : भारतीय सुपर कम्प्यूटर के जनक हैं
उत्तर : भटनागर
MPPCS (Pre), 2015

1 Comment

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.