Previous Year Exam One Liners Question Answer : Previous Year Exam One Liners Question Answer आपके आगामी सरकारी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। ये एक लाइन में दिए गए प्रश्न उत्तर आपको न केवल परीक्षा पैटर्न को समझने में मदद करते हैं, बल्कि आपकी तैयारी को भी सटीक दिशा देते हैं। पिछले वर्षों की परीक्षा के ये प्रश्न आपकी समझ को और भी मजबूत करते हैं।
Previous Year Exam One Liners Question Answer
प्रश्न : पंचायती राज से संबंधित समितियों का कालक्रमानुसार क्या है?
उत्तर : बी आर मेहता समिति (1957), अशोक मेहता समिति (1977), राव समिति (1985), एल-एम- सिंधवी समिति (1986),
UPPCS (Mains), 2017
प्रश्न : भोपाल गैस त्रासदी किसके रिसाव के कारण हुई?
उत्तर : मिथाइल आइसोसाइनेट,
UPPCS (Pre), 2017, Uttarakhand PCS (Pre), 2012
प्रश्न : किस अनुच्छेद में यह व्यवस्था है कि सभी अल्पसंख्यकों को अपनी रूचि की शिक्षण संस्थाओं की स्थापना व प्रशासन का अधिकार होगा?
उत्तर : अनुच्छेद 30,
UP Lower Sub. (Mains), 2017
प्रश्न : धरमत का युद्ध कब हुआ?
उत्तर : 15 अप्रैल 1658,
UPPCS (J) Pre., 2016
प्रश्न : गिरनार का अभिलेख किससे संबंधित है
उत्तर : रूद्रदामन,
UPRO/ARO (Pre), 2017
प्रश्न : संघ लोक सेवा आयोग का वर्णन किस अनुच्छेद में है?
उत्तर : अनुच्छेद 315,
UP ACF (Pre), 2017, UPPCS (J) Pre., 2016, UPPCS (Pre), 2016
प्रश्न : चार्टर अधिनियम 1813 भारत के लिए महत्वपूर्ण समझे जाने का कौन-सा एक कारण है?
उत्तर : इसके द्वारा भारतीयों की शिक्षा के लिए वित्तीय प्रावधान किया गया,
UPPCS (Pre), 2016
प्रश्न : जैव-विविधता को किस प्रकार से परिभाषित किया जाता है?
उत्तर : किसी पर्यावरण में विभिन्न प्रजातियों की विस्तार सीमा,
UP ACF (Pre), 2017
प्रश्न : न्यायिक पुनरीक्षण शक्ति का परिसीमन किस वर्ष किया गया है?
उत्तर : वर्ष 1975 (38वां संविधान संशोधन),
UPPCS (Pre), 2017
प्रश्न : किसका नाम प्रवसन सिद्धांत से संबंधित है
उत्तर : ली,
UPPCS (Mains), 2017