One Liners Question Answer

Previous Year Exam One Liners Question Answer 141

Previous Year Exam One Liners Question Answer भूतपूर्व वर्षों की परीक्षाओं के पढ़ने योग्य प्रश्न-उत्तर को जानना एक शानदार तरीका है। यह आपकी आने वाली राजकीय प्रतिस्पर्धात्मक परीक्षाओं की तैयारी को सुगम बनाता है और एग्जाम के स्वरूप को स्पष्टता से जानने में सुविधा करता है। इससे आप थोड़े समय में ज्यादा प्रभावी ढंग से अभ्यास कर सकते हैं और अचीवमेंट के नजदीक पहुंच सकते हैं।

प्रश्न : भारत में भारी जल बनाया जाता है
उत्तर : ट्रांम्बे में
UPPCS (Mains), 2015

प्रश्न : आलू की फसल का एक बीमारी है
उत्तर : झुलसा
UP Lower Sub. (Pre), 2015

प्रश्न : किसे ‘पर्वतों का सागर’ कहा जाता है?
उत्तर : ब्रिटिश कोलम्बिया को
UPPCS (Mains), 2015

प्रश्न : किसने हर्षवर्धन को पराजित किया था?
उत्तर : पुलकेशिन द्वितीय
UPPCS (Pre), 2016

प्रश्न : किस विस्फोटक का नाम ‘नोबेल तेल’ है?
उत्तर : (Tri Nitro Glycerine) – टी.एन.जी
UP Lower Sub. (Pre), 2015

प्रश्न : लोक लेखा समिति की रिपोर्ट प्रस्तुत की जाती है
उत्तर : लोक सभा में
UPPCS (Mains), 2015

प्रश्न : ‘एथलीट फुट’ बीमारी होती है
उत्तर : फफूंदी से
RAS/RTS (Pre), 2016

प्रश्न : रेयान क्या है?
उत्तर : फाइबर
UPPCS (Pre), 2015

प्रश्न : कौन-सा ध्वस्त-नगर (घोस्ट टाउन) नहीं है?
उत्तर : चरखारी
UPPCS (Pre) (Re-exam), 2015

प्रश्न : कार्टाजेना प्रोटोकॉल का संबंध है।
उत्तर : जैव सुरक्षा समझौते से
JPSC (Pre), 2016

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.