Previous Year Exam One Liners Question Answer पिछले वर्षों की परीक्षाओं के पढ़ने योग्य प्रश्नों को जानना एक सर्वश्रेष्ठ माध्यम है। यह आपकी आगामी राजकीय प्रतिस्पर्धात्मक परीक्षाओं की तैयारी को सहज बनाने की सुविधा देता है और परीक्षा के स्वरूप को स्पष्टता से समझने में सहायता करता है। इससे आप थोड़े समय में सर्वाधिक एफेक्टिव तरीके से प्रिपरेशन कर सकते हैं और सफलता के समीप पहुंच सकते हैं।
प्रश्न : शिवाजी का जन्म कब हुआ तथा कब उन्होंने छत्रपति की उपाधि धारण की?
उत्तर : 1627, 1674
UPPCS (Mains), 2015
प्रश्न : उ.प्र. में जवाहर तारामंडल (प्लेनेटेरियम) अवस्थित है
उत्तर : इलाहाबाद में
UP Lower Sub. (Mains), 2015
प्रश्न : संसद में शून्य काल का समय है
उत्तर : दोपहर 12 बजे से अपराह्न 1:00 बजे तक
UPPCS (Mains), 2015, UPPCS (Pre) (Re-exam), 2015
प्रश्न : चम्पा किस महाजनपद की राजधानी थी?
उत्तर : अंग
UPRO/ARO (Mains), 2014
प्रश्न : विश्व की प्राचीनतम तथा सबसे गहरी झील है
उत्तर : बैकाल झील
UPPCS (Pre) (Re-exam), 2015
प्रश्न : किस बीमारी के लिए ट्राइवैलेंट के स्थान पर बाइवैलेंट ओ. आर. वी. देने का निर्णय भारत सरकार ने लिया है
उत्तर : पोलियो
RAS/RTS (Pre), 2016
प्रश्न : सर्ग, प्रतिसर्ग, वंश, मन्वन्तर और वंशानुचरित संकेतक हैं
उत्तर : पुराणों के
UPPCS (Pre) (Re-exam), 2015
प्रश्न : किस एक को नागरिकों के मौलिक अधिकारों का रक्षक तथा भारत के संविधान का अभिभावक माना जाता है?
उत्तर : उच्चतम न्यायालय
IAS (Pre), 2015, MPPCS (Pre), 2015, UP Lower Sub. (Pre), 2015
प्रश्न : सूर्य मंदिर कहां स्थित है?
उत्तर : पाटन
UPPCS (J) Pre., 2017
प्रश्न : बलवन्त राय मेहता समिति की सिफारिशों के अनुसार पंचायती राजव्यवस्था सर्वप्रथम कहाँ लागू की गई?
उत्तर : राजस्थान में
UPPCS (Pre), 2015