Previous Year Exam One Liners Question Answer विगत वर्षों की परीक्षाओं के आवश्यक सवाल-जवाब को जानना एक श्रेष्ठ तरीका है। यह आपकी आने वाली सरकारी कंपीटिटिव परीक्षाओं की तैयारी को सरल करता है और एग्जाम के पैटर्न को स्पष्टता से जानने में सहायता करता है। इससे आप थोड़े समय में अधिक प्रभावी ढंग से तैयारी कर सकते हैं और विजय के समीप पहुंच सकते हैं।
प्रश्न : जब डॉक्टर किसी को कहता है कि उसे ‘टेट्राप्लेजिया’ हो गया है, तो उसका आशय होता है कि उसे पक्षाघात हो गया है
उत्तर : दोनों हाथों एवं दोनों पैरों का
UPPCS (Pre) (Re-exam), 2015
प्रश्न : कौन-सा एक सबसे सूखा स्थान है?
उत्तर : लेह
56th To 59th BPSC (Pre), 2015
प्रश्न : उत्तर-मध्य क्षेत्रीय सांस्कृतिक केंद्र स्थित है
उत्तर : इलाहाबाद में
UPPCS (Mains), 2015
प्रश्न : उत्तर-प्रदेश का कौनसा जनपद दशहरी आम का सर्वोच्च उत्पादक है
उत्तर : लखनऊ
UPRO/ARO (Pre), 2017
प्रश्न : किस देश समूह की सीमा इजराइल से लगी हुई है?
उत्तर : लेबनान, सीरिया, जार्डन, मिस्र
UPPCS (Mains), 2017
प्रश्न : IISC स्थित है
उत्तर : बंगलुरू
UPPCS (Mains), 2005
प्रश्न : ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’पुस्तक के लेखक कौन हैं
उत्तर : संजय बारू
UPPCS (Pre), 2018
प्रश्न : निर्मल ग्राम पुरस्कार योजना का उद्देश्य है।
उत्तर : शौच स्वच्छता
UPPCS (Pre), 2015
प्रश्न : ‘दि रूट्स ऑफ एंशियंट इंडिया’ के लेखक कौन थे?
उत्तर : डब्ल्यू.ए. फेअरसर्विस
UPPCS (Pre), 2016
प्रश्न : नगरीकरण में वृद्धि का सूचक है
उत्तर : शहरों की तरफ पलायन, नगरों के शैक्षिण संस्थाओं में वृद्धि
UP Lower Sub. (Spl) (Pre), 2015