Previous Year Exam One Liners Question Answer पिछले वर्षों की परीक्षाओं के आवश्यक सवाल-जवाब को समझना एक सर्वश्रेष्ठ माध्यम है। यह आपकी आने वाली राजकीय प्रतिस्पर्धात्मक एग्जाम की प्रिपरेशन को सहज बनाने की सुविधा देता है और परीक्षण के स्वरूप को जानने में सहायता करता है। इससे आप थोड़े समय में अधिक प्रभावी ढंग से तैयारी कर सकते हैं और सफलता के नजदीक पहुंच सकते हैं।
प्रश्न : भोज्य पदार्थो में से किसमें सभी अनिवार्य ऐमीनों अम्ल उपस्थित है?
उत्तर : दूध, अण्डा, मछली, मांस तथा सोयाबीन
UPPCS (Pre), 2016
प्रश्न : किसको अपने कर्त्तव्यों के पालन में भारत के राज्यक्षेत्र में सभी न्यायालयों में सुनवाई का अधिकार होगा?
उत्तर : महान्यायवादी को
UPPCS (Pre), 2015
प्रश्न : भारतीय सब्जी शोध संस्थान स्थित है
उत्तर : वाराणसी में
UP Lower Sub. (Pre), 2015
प्रश्न : प्रथम पंचवर्षीय योजना किस वर्ष प्रारंभ हुई?
उत्तर : वर्ष 1951
UPPCS (Mains), 2016
प्रश्न : कॉपोरेट टैक्स लगाया जाता है
उत्तर : आय पर
UPRO/ARO (Pre), 2016
प्रश्न : भारत की जनता द्वारा निर्धारित उच्चतम विधायी संस्था संसद है, संविधान में संशोधन करने का एकाधिकार किसे प्राप्त है?
उत्तर : संसद को, अनुच्छेद 368 के अंतर्गत
UPPCS (Pre), 2015
प्रश्न : अहमदाबाद-बड़ौदा क्षेत्
उत्तर : भरूच
UPPCS (Mains), 2015
प्रश्न : किस भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अधिवेशन में जवाहरलाल नेहरू ने समाजवाद को भारत की समस्याओं को हल करने की कुंजी बताया?
उत्तर : लखनऊ (49वें अधिवेशन 1936 में)
UPPCS (Mains), 2015
प्रश्न : सबसे अधिक क्रियाशील धातु कौन सी है?
उत्तर : पोटैशियम
56th To 59th BPSC (Pre), 2015
प्रश्न : एम्फोरा जार होता है एक
उत्तर : लंबा एवं दोनों तरफ हत्थेदार जार
UPPCS (R.I.), 2014