Previous Year Exam One Liners Question Answer भूतपूर्व वर्षों की परीक्षाओं के जरुरी प्रश्न-उत्तर को समझना एक श्रेष्ठ जरिया है। यह आपकी आगामी राजकीय प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी को सरल बनाता है और परीक्षा के रूपरेखा को स्पष्टता से जानने में सहायता करता है। इससे आप थोड़े समय में अत्यधिक प्रभावी तरीके से तैयारी कर सकते हैं और अचीवमेंट के करीब पहुंच सकते हैं।
प्रश्न : नूतन विकास बैंक (BRICS बैंक) क प्रथम अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया
उत्तर : के. वी. कामथ
UPPCS (Mains), 2015
प्रश्न : अंग्रेजी साप्ताहिकी समाचार पत्र ‘दी कॉमरेड’ का प्रकाशन किसने किया?
उत्तर : मौलाना मुहम्मद अली (1911-1914)
UPPCS (Mains), 2015
प्रश्न : कौन सा राज्य बांग्लादेश से अपनी सीमा बनाता है
उत्तर : पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा, मेघालय, मिजोरम, असम
UPPCS (Mains), 2016
प्रश्न : सागरीय राष्ट्रीय उद्यान है
उत्तर : मन्नार की खाड़ी
UPPCS (Mains), 2015
प्रश्न : दक्षिण भारत के ‘पोलिगार’ कौन थे?
उत्तर : क्षेत्रीय प्रशासकीय और सैन्य नियंत्रक
UPPCS (Pre) (Re-exam), 2015
प्रश्न : हाथरस एवं कानपुर परम्पराओं का संबंध है
उत्तर : रंगमंच
UPPCS (Mains), 2016
प्रश्न : भारत की कम्युनिस्ट पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना किस वर्ष की गई?
उत्तर : 1925
56th To 59th BPSC (Pre), 2015
प्रश्न : भारत पर सर्वप्रथम मुस्लिम आक्रमणकारी थे
उत्तर : अरब के
UP Lower Sub. (Pre), 2015
प्रश्न : धान के लिए सामान्यतः प्रयोग होने वाला खरपतवार नाशक हैं
उत्तर : 2,4-डी
UP Lower Sub. (Pre), 2015
प्रश्न : तना है
उत्तर : अदरक
UPPCS (Pre) (Re-exam), 2015