Previous Year Exam One Liners Question Answer पिछले वर्षों की परीक्षाओं के महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर को जानना एक श्रेष्ठ तरीका है। यह आपकी आने वाली राजकीय प्रतियोगी एग्जाम की प्रिपरेशन को सुगम बनाता है और परीक्षण के ढांचे को समझने में सहायता करता है। इससे आप कम समय में अधिक प्रभावी माध्यम से प्रिपरेशन कर सकते हैं और सफलता के समीप पहुंच सकते हैं।
प्रश्न : समान वर्षा वाले क्षेत्र को जोड़ने वाली रेखा कही जाती है
उत्तर : आइसोहाइट
MPPCS (Pre), 2015
प्रश्न : मुद्रा स्फीति का संबंध है
उत्तर : थोक मूल्य सूचकांक से
56th To 59th BPSC (Pre), 2015
प्रश्न : भारत के ‘पंचायती राज व्यवस्था का वास्तुकार (शिल्पी)’ किसे कहा जाता है?
उत्तर : बी.आर. मेहता
UP Lower Sub. (Pre), 2015, UPPCS (Pre), 2016
प्रश्न : ब्रिटिश कंपनियों में से किसे भारत में व्यापार करने का पहला अधिकार पत्र प्राप्त हुआ था?
उत्तर : लेवेंट कंपनी
UPPCS (R.I.), 2014
प्रश्न : कौटिल्य के ‘अर्थशास्त्र’ के अनुसार मौर्यकालीन न्याय व्यवस्था में न्यायालय अस्तित्व में थे
उत्तर : धर्मस्थीय, कंटकशोधन
Chhattisgarh PCS (Pre), 2014
प्रश्न : भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक बैंक है
उत्तर : स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया
MPPCS (Pre), 2016
प्रश्न : उच्चतम न्यायालय ने किस मामले में पाया कि केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो एक ‘पिंजराबंद तोता’ है?
उत्तर : कोयला आबंटन घोटाला वाद
UPPCS (Pre), 2015
प्रश्न : किस शासक के लिए ‘एका ब्राह्मण’ प्रयुक्त हुआ है?
उत्तर : गौतमीपुत्र शातकर्णि
UPRO/ARO (Pre), 2016
प्रश्न : मानव शरीर का तापक्रम
उत्तर : न ही जाड़ों में घटता है और न ही गर्मियों में बढ़ता है
UPPCS (Pre) (Re-exam), 2015
प्रश्न : बासमती चावल पकने के बाद लम्बे हो जाते हैं
उत्तर : लाइसिन एमाइलेज के कारण
UPPCS (Mains), 2015