Previous Year Exam One Liners Question Answer विगत वर्षों की परीक्षाओं के पढ़ने योग्य प्रश्न-उत्तर को जानना एक श्रेष्ठ जरिया है। यह आपकी आने वाली सरकारी कंपीटिटिव एग्जाम की तैयारी को सुगम करता है और परीक्षा के ढांचे को समझने में सहायता करता है। इससे आप अल्प समय में अत्यधिक कारगर ढंग से तैयारी कर सकते हैं और अचीवमेंट के नजदीक पहुंच सकते हैं।
प्रश्न : भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में 42वें संविधान संशोधन विधेयक द्वारा ‘मूल कर्त्तव्यों’ को सम्मिलित किया गया है?
UPPCS (Pre), 2015
प्रश्न : रक्षा अनुसंधान विकास संगठन (डी.आर.ओ.) ने ‘लुकोस्किन’ (Lukoskin) नामक एक औषधि विकसित की है। इसका इस्तेमाल के उपचार में किया जा रहा है
उत्तर : ल्यूकोडर्मा
RAS/RTS (Pre), 2016
प्रश्न : FAO, पारंपरिक कृषि प्रणाली को ‘सार्वभौम रूप से महत्वपूर्ण कृषि विरासत प्रणाली की हैसियत प्रदान करता है, इस पहल का संपूर्ण लक्ष्य है।
उत्तर : पारितंत्र- अनुकूली, परंपरागत कृषि पद्धतियाँ और उनसे संबंधित परिदृश्य (लैण्डस्कोप), कृषि जैव विविधता और स्थानीय समुदायों के ज्ञानतंत्र का अभिनिर्धारण एवं संरक्षण करना
Uttarakhand PCS (Pre), 2016
प्रश्न : भारत सरकार के शहरी विकास मंत्रलय द्वारा छोटे व्यापारियों के लिए ऑनलाइन पोर्टल प्रारंभ किया गया।
उत्तर : ई-लाला
UPPCS (Mains), 2016
प्रश्न : कौन जलवायु परिवर्तन के खगोलीय सिद्धांतों से संबंधित नहीं है।
उत्तर : सौर किरणित ऊर्जा (सौर ऊर्जा)
UPPCS (Pre) (Re-exam), 2015
प्रश्न : कौन पंचायतों की वित्तीय स्थिति का पुनर्विलोकन करने के लिए ‘वित्त आयोग’का गठन करता है?
उत्तर : संबंधित राज्य का राज्यपाल
UPPCS (Pre), 2015
प्रश्न : वर्ष 1982 में (NABARD) की स्थापना की गई
उत्तर : संसद के अधिनियम द्वारा
UPRO/ARO (Pre), 2016
प्रश्न : किसने ‘हिरण्य-गर्भ’ धार्मिक कार्य कराया था?
उत्तर : दंतिदुर्ग
UPPCS (Pre) (Re-exam), 2015
प्रश्न : हिडन वर्ग रेखा स्थित हैं
उत्तर : बेल्जियम व जर्मनी के बीच
UPPCS (Mains), 2015
प्रश्न : महारानी विक्टोरिया की उद्घोषणा (1858) का उद्देश्य क्या था?
उत्तर : भारतीय राज्यों को ब्रिटिश साम्राज्य में मिलाने के किसी भी विचार की परित्याग करना
IAS (Pre), 2014