One Liners Question Answer

Previous Year Exam One Liners Question Answer 149

Previous Year Exam One Liners Question Answer भूतपूर्व वर्षों की परीक्षाओं के इम्पोर्टेन्ट सवाल-जवाब को जानना एक सर्वोत्तम जरिया है। यह आपकी आने वाली राजकीय प्रतियोगी एग्जाम की प्रिपरेशन को सरल बनाता है और परीक्षण के स्वरूप को जानने में सहायता करता है। इससे आप अल्प समय में अधिक एफेक्टिव तरीके से प्रिपरेशन कर सकते हैं और विजय के समीप पहुंच सकते हैं।

प्रश्न : किस वस्तु का निर्यात वर्ष 2017 में भारत के निर्यात में सर्वाधिक रहा है
उत्तर : अभियांत्रिकीय वस्तुएं (इंजीनियरिंग सामान)
UPRO/ARO (Pre), 2017

प्रश्न : जोग जलप्रपात से नदी का उद्गम है
उत्तर : शरावती (कर्नाटक)
UPPCS (Pre), 2017

प्रश्न : अनुसूचित और जनजाति क्षेत्र का वर्णन किसमें है?
उत्तर : संविधान के भाग 10 में
UPRO/ARO (Pre), 2016

प्रश्न : उत्तर-प्रदेश की प्रथम महिला मुख्यमंत्री कौन थीं?
उत्तर : श्रीमती सुचेता कृपलानी
UPRO/ARO (Pre), 2016

प्रश्न : शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 का लक्ष्य शिक्षा को मुफ्रत तथा अनिवार्य बनाना है, उन बच्चों के अधिकार के निहित जो
उत्तर : प्राथमिक स्तर के है
UPPCS (Pre) (Re-exam), 2015

प्रश्न : बक्सर की लड़ाई के समय बंगाल का नवाब कौन था?
उत्तर : मीर जाफर
UPPCS (Pre), 2016

प्रश्न : उत्तरप्रदेश में पर्यटन विकास निगम की स्थापना हुई थी
उत्तर : वर्ष 1974 में
UP Lower Sub. (Mains), 2015

प्रश्न : ओपन जनरल लाइसेंस क्या है?
उत्तर : विदेश व्यापार से संबंधित है इसके अंतर्गत उत्पादों को तीन वर्गों में रखा गया है 1. निषिद्ध वस्तुएं, 2. प्रतिबंधित वस्तुएं, 3. स्वतंत्र रूप से आयात योग्य वस्तुएं
56th To 59th BPSC (Pre), 2015

प्रश्न : कल्पना दत्त का संबंध किस क्रांतिकारी घटना से था?
उत्तर : चटगांव आर्मरी रेड (1930)
UPPCS (Pre), 2014

प्रश्न : इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इकोलॉजी एंड एनवायरनमेंट अवस्थित है
उत्तर : नई दिल्ली में
UPPCS (Pre), 2016

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.