Previous Year Exam One Liners Question Answer भूतपूर्व वर्षों की परीक्षाओं के जरुरी सवाल-जवाब को जानना एक बेहतरीन माध्यम है। यह आपकी आने वाली सरकारी कंपीटिटिव एग्जाम की तैयारी को सुगम बनाने की सुविधा देता है और एग्जाम के स्वरूप को जानने में मदद करता है। इससे आप थोड़े समय में ज्यादा प्रभावी तरीके से अभ्यास कर सकते हैं और अचीवमेंट के समीप पहुंच सकते हैं।
प्रश्न : प्रभावी राजस्व घाटा किस केंद्रीय बजट में पेश किया गया?
उत्तर : वर्ष, 2011-12
56th To 59th BPSC (Pre), 2015
प्रश्न : मायोपिया किस अंग का दोष है
उत्तर : नेत्र का
MPPCS (Pre), 2016
प्रश्न : संघ सूची, राज्य सूची तथा समवर्ती सूची द्वारा केंद्र और राज्यों की विधायी शक्तियों का वितरण किया गया है
उत्तर : सातवीं अनुसूची के अंतर्गत
UPRO/ARO (Pre), 2016, UP ACF (Pre), 2017
प्रश्न : चर्नोबिल दुर्घटना संबंधित है
उत्तर : नाभिकीय दुर्घटना से
Chhattisgarh PCS (Pre), 2015
प्रश्न : ‘जूल’ ऊर्जा से उसी तरह संबंधित है जैसे ‘पास्कल’ संबंधित है
उत्तर : दबाव से
Chhattisgarh PCS (Pre), 2015
प्रश्न : कौन गदर पार्टी का पहला सभापति है?
उत्तर : सोहन सिंह भाकना
UPPCS (Mains), 2015
प्रश्न : भारत में बाघ परियोजना कब शुरु की गयी?
उत्तर : 1972 में
UPPCS (Pre), 2018
प्रश्न : वर्ष 2011 की जनगणना में सबसे कम जनसंख्या घनत्व दर्ज किया गया है
उत्तर : अरूणाचल प्रदेश (17 व्यक्ति प्रति वर्ग कि.मी.)
MPPCS (Pre), 2016
प्रश्न : चिसापानी गार्ज स्थित है
उत्तर : नेपाल में
UP Lower Sub. (Pre), 2015
प्रश्न : कौन एक संविधानेतर संस्था है?
उत्तर : नीति आयोग
UPPCS (Pre), 2018