Previous Year Exam One Liners Question Answer भूतपूर्व वर्षों की परीक्षाओं के इम्पोर्टेन्ट प्रश्नों को समझना एक सर्वोत्तम माध्यम है। यह आपकी आने वाली सरकारी प्रतिस्पर्धात्मक एग्जाम की प्रिपरेशन को सरल बनाता है और परीक्षण के पैटर्न को स्पष्टता से जानने में सुविधा प्रदान करता है। इससे आप कम अवधि में सर्वाधिक कारगर तरीके से प्रिपरेशन कर सकते हैं और अचीवमेंट के समीप पहुंच सकते हैं।
प्रश्न : स्वामी सहजानंद सरस्वती ने भूमि और जलमार्ग के राष्ट्रीयकरण की मांग के साथ अपनी मृत्यु के पूर्व किस संगठन का गठन किया?
56th To 59th BPSC (Pre), 2015
प्रश्न : वृक्क से प्रति मिनट औसत रक्त प्रवाह होता है
उत्तर : 1200 सी.सी., 5
6th To 59th BPSC (Pre), 2015
प्रश्न : भारत के संविधान की पांचवीं अनुसूची और छठीं अनुसूची के उपबंध किस लिए किए गए हैं?
उत्तर : अनुसूचित जनजातियों के हितों के संरक्षण के लिए
IAS (Pre), 2015
प्रश्न : माही नदी प्रवाहित है
उत्तर : अरब सागर
UPRO/ARO (Pre), 2016
प्रश्न : कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉनि्सबिलिटी संबंधी कानून सबसे पहले बना
उत्तर : भारत में
Chhattisgarh PCS (Pre), 2016
प्रश्न : किसको ‘रहस्यमयी झील’ कहा जाता है?
उत्तर : रूपकुण्ड झील
UPPCS (Mains), 2015
प्रश्न : कौन-सा एक, ‘बीज ग्राम संकल्पना (सीड विलेज कॉन्सेप्ट)’ प्रमुख उद्देश्य का सर्वोत्तम वर्णन करता है?
उत्तर : किसानों को गुणवत्तायुक्त बीज उत्पादन का प्रशिक्षण देने में लगाना और उनके द्वारा दूसरों को समुचित समय पर तथा वहन करने योग्य लागत में गुणवत्तायुत बीज उपलब्ध कराना
IAS (Pre), 2015
प्रश्न : किसी अर्धचालक का प्रतिरोध गर्म करने पर
उत्तर : बढ़ता है
UPPCS (Mains), 2015
प्रश्न : सौरमंडल का सबसे ठंडा ग्रह है
उत्तर : नेपच्यून (वरूण)
MPPCS (Pre), 2014
प्रश्न : किस केस की समस्त संसार में चर्चा हुई और अभियुक्तों के समर्थन में अल्बर्ट आइन्सटीन एच.जी. वेल्स हेराल्ड लास्की तथा रुजवेल्ट ने सहानुभूति प्रगट की
उत्तर : मेरठ षडयंत्र मुकदमा
UPPCS (Pre), 2017