One Liners Question Answer

Previous Year Exam One Liners Question Answer 153

Previous Year Exam One Liners Question Answer पिछले वर्षों की परीक्षाओं के इम्पोर्टेन्ट प्रश्नों को जानना एक श्रेष्ठ जरिया है। यह आपकी आगामी राजकीय प्रतियोगी एग्जाम की तैयारी को आसान करता है और परीक्षा के स्वरूप को समझने में सुविधा प्रदान करता है। इससे आप अल्प समय में ज्यादा प्रभावी ढंग से तैयारी कर सकते हैं और सफलता के करीब पहुंच सकते हैं।

प्रश्न : दक्षिण एशिया मुक्त व्यापार क्षेत्र (SAPTA) समझौता किस वर्ष लागू किया गया?
उत्तर : 6 जनवरी, 2004 (12वें सम्मेलन, इस्लामाबाद में)
56th To 59th BPSC (Pre), 2015

प्रश्न : भारत की सबसे बड़ी मशीनीकृत खान है
उत्तर : बेलाडीला खान
UPPCS (Mains), 2015

प्रश्न : किसने भारत में स्वर्ण सिक्कों का प्रचलन नियमित उपयोग के लिए किया था?
उत्तर : विम कैडफिसेज ने
UPPCS (Pre), 2015

प्रश्न : अपने की-बोर्ड के केबल को आप कम्प्यूटर के किस पोर्ट पर लगाते हैं?
उत्तर : यू.एस.बी. पोर्ट
UP Lower Sub. (Pre), 2015

प्रश्न : असेम्बलर का कार्य है
उत्तर : असेम्वली भाषा को यन्त्र भाषा में परिवर्तित करना
UPPCS (Pre), 2015

प्रश्न : भारतीय दूरस्थ संवेदन संस्थान (आई-आई-आर-एस-) कहां स्थित है?
उत्तर : देहरादून
UP Lower Sub. (Pre), 2015

प्रश्न : भारत में कौन-सी मिट्टी बेसाल्ट लावा के अपक्षय से निर्मित हुई है?
उत्तर : रेगुर मिट्टी
UP Lower Sub. (Pre), 2015, UPPCS (Mains), 2015, UPPCS (Pre) (Re-exam), 2015

प्रश्न : गुप्त सम्राट, जिसने ‘हूणों’ को पराजित किया, था
उत्तर : स्कंद्रगुप्त
53rd To 55th BPSC (Pre), 2015, UP Lower Sub. (Pre)

प्रश्न : विश्व में सूती वस्त्रें का अग्रणी उत्पादक देश है
उत्तर : चीन
UPPCS (Mains), 2015

प्रश्न : भारत सरकार द्वारा चलाया गया ‘मिशन इंद्रधनुष’ संबंधित है?
उत्तर : बच्चों व गर्भवती महिलाओं का प्रतिरक्षण
RAS/RTS (Pre), 2016

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.