Previous Year Exam One Liners Question Answer भूतपूर्व वर्षों की परीक्षाओं के इम्पोर्टेन्ट सवाल-जवाब को जानना एक बेहतरीन जरिया है। यह आपकी आने वाली सरकारी कंपीटिटिव परीक्षाओं की तैयारी को सरल बनाने की सुविधा देता है और एग्जाम के स्वरूप को स्पष्टता से समझने में मदद करता है। इससे आप थोड़े समय में ज्यादा प्रभावी माध्यम से अभ्यास कर सकते हैं और विजय के समीप पहुंच सकते हैं।
प्रश्न : अंतर्राष्ट्रीय समुद्री संगठन का मुख्यालय स्थित है
उत्तर : लंदन में
UPPCS (Mains), 2016
प्रश्न : शिवाजी के समय ‘सरनोबात’ का पद संबद्ध था
उत्तर : सैन्य प्रशासन से
UPPCS (R.I.), 2014
प्रश्न : ‘ग्राम सभा’का क्या अभिप्राय है?
उत्तर : ग्राम स्तर के पंचायत क्षेत्र के निर्वाचक नामावली में पंजीकृत लोग
UP Lower Sub. (Pre), 2015
प्रश्न : कौन सरकारिया आयोग का सदस्य था?
उत्तर : डॉ- एस-आर-सेन
UPRO/ARO (Pre), 2016
प्रश्न : महाद्वीपों का क्षेत्रफल के अनुसार सही अवरोही क्रम है
उत्तर : एशिया-अफ्रीका-उत्तरी अेमेरिका,-दक्षिणी अमेरिका- अंटार्कटिका, यूरोप एवं आस्ट्रेलिया
UPPCS (Mains), 2015, UPPCS (Mains), 2017
प्रश्न : कौन-सा शासक वर्ण-व्यवस्था का रक्षक कहा जाता है?
उत्तर : गौतमी पुत्र शातकर्णी
Chhattisgarh PCS (Pre), 2015
प्रश्न : स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) को भारत में प्रारंभ किया गया है।
उत्तर : 2 अक्टूबर, 2014 में
UPPCS (Mains), 2015
प्रश्न : जल- जनित रोग है
उत्तर : हैजा
UPPCS (Pre) (Re-exam), 2015
प्रश्न : किस देवता को कला में हल लिए प्रदर्शित किया गया है?
उत्तर : बलराम
UPPCS (Mains), 2017
प्रश्न : भारत के संविधान में उद्देशिका का विचार लिया गया है
उत्तर : यू.एस.ए. के संविधान से
UPPCS (Pre), 2015