One Liners Question Answer

Previous Year Exam One Liners Question Answer 155

Previous Year Exam One Liners Question Answer पिछले वर्षों की परीक्षाओं के जरुरी सवाल-जवाब को जानना एक उत्तम माध्यम है। यह आपकी आगामी सरकारी प्रतिस्पर्धात्मक परीक्षाओं की तैयारी को सहज बनाने की सुविधा देता है और परीक्षा के पैटर्न को जानने में सहायता करता है। इससे आप कम समय में अत्यधिक कारगर तरीके से अभ्यास कर सकते हैं और सफलता के करीब पहुंच सकते हैं।

प्रश्न : भारत के किस राज्य में गन्ने की खेती के अंतर्गत सबसे अधिक भूमि है?
उत्तर : उत्तर प्रदेश
UPPCS (Pre), 2015

प्रश्न : शास्त्रीय नृत्य प्रारूपों में से कौनसा उत्तरप्रदेश से सम्बद्ध है
उत्तर : कत्थक
UPPCS (Mains), 2015

प्रश्न : शाकम्भरी देवी मेला का आयोजन किया जाता है
उत्तर : सहारनपुर में
UPPCS (Mains), 2015

प्रश्न : नागार्जुनकोंड कहां स्थित है?
उत्तर : आंध्र प्रदेश
UPPCS (Mains), 2014

प्रश्न : ईडेन नहर का उद्गम स्थल है
उत्तर : दामोदर नदी
UPPCS (Mains), 2015

प्रश्न : किसने कहा था "आलोचना और स्वतंत्र चिंतन एक क्रांतिकारी की दो विशेषताएं हैं"?
उत्तर : भगत सिंह ने
UPPCS (Mains), 2014

प्रश्न : जलवायु के प्रमुख घटक, जो झारखंण्ड राज्य के वन के क्षेत्र की जलवायु को प्रभावित कर रहे हैं।
उत्तर : जंगल की आग
JPSC (Pre), 2016

प्रश्न : लामजाओ वन्यजीव अभयारण्य स्थापित है
उत्तर : मणिपुर में
UP Lower Sub. (Pre), 2015

प्रश्न : भारत का राष्ट्रीय जलीय प्राणी है
उत्तर : डाल्फिन
IAS (Pre), 2015

प्रश्न : टुला स्थित है
उत्तर : रूस में
UPPCS (Pre), 2015

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.