Previous Year Exam One Liners Question Answer पिछले वर्षों की परीक्षाओं के आवश्यक प्रश्न-उत्तर को जानना एक सर्वश्रेष्ठ जरिया है। यह आपकी आने वाली राजकीय प्रतिस्पर्धात्मक परीक्षाओं की तैयारी को सरल बनाता है और परीक्षा के ढांचे को स्पष्टता से समझने में सुविधा प्रदान करता है। इससे आप कम समय में अत्यधिक एफेक्टिव माध्यम से तैयारी कर सकते हैं और विजय के करीब पहुंच सकते हैं।
प्रश्न : कौन भारत में ज्वालामुखी द्वीप है?
उत्तर : बैरेन द्वीप
UPPCS (Pre), 2015
प्रश्न : हरे फलों को कृत्रिम रूप से पकाने के लिए कैल्शियम कार्बाइड का प्रयोग किया जाता है, क्योंकि यह उत्पन्न करता है
उत्तर : ऐसीटिलीन
RAS/RTS (Pre), 2016
प्रश्न : राज्यों की मत्स्य उत्पादन का सही अवरोही क्रम बताइए
उत्तर : आंध्र प्रदेश, गुजरात, केरल, तमिलनाडु
UPPCS (Pre) (Re-exam), 2015
प्रश्न : नाबार्ड का संबंध है
उत्तर : ग्रामीण साख हेतु
UPPCS (Pre) (Re-exam), 2015
प्रश्न : सामान्यतः व्यापार में मात्रत्मक प्रतिब्धों के उपयोग को निषिद्ध करने वाली अंतर्राष्ट्रीय संस्था है
उत्तर : विश्व व्यापार संगठन (WTO)
UPPCS (Pre) (Re-exam), 2015
प्रश्न : जनगणना 2011 के अनुसार, उत्तर प्रदेश में ‘दस लाख की जनसंख्या वाले (मिलियन) नगरों’ की संख्या है
उत्तर : 7
UP Lower Sub. (Pre), 2015
प्रश्न : महाबलिपुरम् में रथ मंदिरों का निर्माण करवाया गया था
उत्तर : पल्लवों द्वारा
UPPCS (Mains), 2014
प्रश्न : मानव गुर्दे में पथरी किसकी वजह से बनती है
उत्तर : कैल्सियम ऑक्जलेट
UPPCS (Pre) (Re-exam), 2015
प्रश्न : भारतीय अर्थव्यवस्था में मौद्रिक नीति के घटक है
उत्तर : खुली बाजार कार्यवाही (ओपेन मार्केट ऑपरेशन) तथा बैंक दर
RAS/RTS (Pre), 2016
प्रश्न : Ex – NOR फंक्शन प्राप्त करने के लिए न्यूनतम कितने NAND गेट की आवश्यकता होती है?
उत्तर : 4
UP Lower Sub. (Mains), 2015