Previous Year Exam One Liners Question Answer विगत वर्षों की परीक्षाओं के जरुरी प्रश्नों को समझना एक श्रेष्ठ जरिया है। यह आपकी आने वाली राजकीय प्रतिस्पर्धात्मक परीक्षाओं की प्रिपरेशन को सरल बनाता है और एग्जाम के स्वरूप को स्पष्टता से जानने में सहायता करता है। इससे आप अल्प समय में सर्वाधिक कारगर तरीके से अभ्यास कर सकते हैं और सफलता के समीप पहुंच सकते हैं।
प्रश्न : ब्रिटिश सरकार द्वारा लंदन में भारतीय नेताओं का प्रथम गोलमेज सम्मेलन कब बुलाया गया?
उत्तर : 1930
UPRO/ARO (Mains), 2014
प्रश्न : उत्तर-प्रदेश में सिंचाई का सबसे बड़ा स्रोत है
उत्तर : नलकूप
UPPCS (Mains), 2015
प्रश्न : बंगाल विभाजन के विरुद्ध राष्ट्रवादियों ने कौन से कार्यक्रम प्रारंभ किए?
उत्तर : बायकाट स्वदेशी राष्ट्रीय शिक्षा
Chhattisgarh PCS (Pre), 2014
प्रश्न : कीटभक्षी पौधे जिस मृदा में उगते है उसमें कमी रहती है?
उत्तर : नाइट्रोजन की
UPPCS (Mains), 2016
प्रश्न : काली मिट्टी किस क्षेत्र में पायी जाती है?
उत्तर : हिमालय क्षेत्र में
UPPCS (Pre), 2018
प्रश्न : फराजी कौन थे?
उत्तर : हाजी शरिअतुल्ला के अनुयायी
56th To 59th BPSC (Pre), 2015
प्रश्न : वायुमंडल की चार परते हैं, ऊंचाई के अनुसार उनका सही अवरोही क्रम है
उत्तर : आयमण्डल, मध्यमण्डल, समतापमण्डल, क्षोभमंडल, समतापमंडल, क्षोभमंडल
UPPCS (Mains), 2015
प्रश्न : वैश्विक ऊष्मन के लिए उत्तरदायी नहीं है।
उत्तर : आर्गन
UPPCS (Mains), 2016
प्रश्न : गौडवहो के रचयिता थे
उत्तर : वाक्पति
UPPCS (R.I.), 2014
प्रश्न : भारतीय कृषि बीमा कम्पनी लिमिटेड (AICIL) द्वारा किया जाता है
उत्तर : वर्षा बीमा
56th To 59th BPSC (Pre), 2015