Previous Year Exam One Liners Question Answer 16

Previous Year Exam One Liners Question Answer : Upcoming government competitive exams की तैयारी के लिए Previous Year Exam One Liners Question Answer पढ़ना अत्यंत महत्वपूर्ण है। ये प्रश्न आपकी तैयारी को सुदृढ़ बनाएंगे और आपको परीक्षा के पैटर्न से बेहतर वाकिफ कराएंगे। पिछले वर्षों के प्रश्न उत्तर आपकी समझ को बढ़ाते हैं और परीक्षा में सफलता पाने के लिए एक ठोस आधार प्रदान करते हैं।

Previous Year Exam One Liners Question Answer

प्रश्न : राज्य निर्वाचन आयुक्त की नियुक्त कौन करता है?
उत्तर : राज्यपाल,
UP ACF (Pre), 2017

प्रश्न : अनुच्छेद 249 के खंड (1) के अंतर्गत पारित प्रस्ताव किस अवधि से अधिक समय के लिए प्रवृत्त नहीं रहेगा?
उत्तर : एक वर्ष,
UPPCS (Pre), 2016

प्रश्न : जाति प्रथा का विनाश (Annihilation of caste) के लेखक कौन है?
उत्तर : डॉ. भीमराव अम्बेडकर,
UPPCS (Pre), 2016

प्रश्न : सामाजिक सुरक्षा अधिनियम, 2008 के अन्तर्गत प्रारम्भ की गई राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना कवर करती है।
उत्तर : केवल असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को,
UPPCS (Pre), 2017

प्रश्न : बहमनी राज्य स्थापित हुआ था?
उत्तर : 14वीं सदी ई- में,
UPPCS (Pre), 2016

प्रश्न : मुगलकाल में जिस मदरसे ने ‘मुस्लिम न्याय-शास्त्र’ की पढ़ाई में विशिष्टता हासिल की, वह स्थित था
उत्तर : लखनऊ में,
UPPCS (Pre), 2016

प्रश्न : तत्वों में कौन अर्द्धचालक है?
उत्तर : सिलिकान,
UPPCS (Pre), 2018

प्रश्न : सुल्तानों में से किसने अशोक के विशाल पत्थर स्तंभ को ‘सोने का स्तंभ’ कहा था?
उत्तर : फिरोज शाह तुगलक,
UPPCS (J) Pre., 2016

प्रश्न : आर्थिक सर्वेक्षण- 2015-16 के अनुसार किसे भारतीय अर्थव्यवस्था का ‘चक्रव्यूह चुनौती’ माना गया है?
उत्तर : भारतीय अर्थव्यवस्था का समाजवाद से निर्गमन रहित सीमित बाजारवाद की ओर जाना,
UPPCS (Pre), 2017

प्रश्न : वर्ष 2011 की नगरीय जनसंख्या के अनुसार किस राज्य में नगरीय जनसंख्या की प्रतिशतता न्यूनतम थी
उत्तर : हिमाचल प्रदेश,
UPRO/ARO (Pre), 2017

Read : Previous Year Exam One Liners Question Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.