Previous Year Exam One Liners Question Answer : Upcoming government competitive exams की तैयारी में Previous Year Exam One Liners Question Answer पढ़ना बेहद महत्वपूर्ण है। ये प्रश्न न केवल आपकी तैयारी को बेहतर बनाते हैं, बल्कि आपको परीक्षा पैटर्न को भी अच्छी तरह समझने में मदद करते हैं। पिछले वर्षों की परीक्षा से जुड़े ये प्रश्न आपके तैयारी के अनुभव को समृद्ध करते हैं और सफलता की ओर ले जाते हैं।
Previous Year Exam One Liners Question Answer
प्रश्न : राष्ट्रीय पर्यावरण अभियांत्रिकी शोध संस्थान (नीरी) कब और कहां स्थापित किया गया?
उत्तर : 1958, नागपुर,
UPPCS (Mains), 2017
प्रश्न : किस अधिनियम के अंतर्गत जम्मू-कश्मीर राज्य को संविधान के अधीन विशेष दर्जा प्राप्त है
उत्तर : इंडियन इंडिपेंडेंस एक्ट, 1947 (भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम, 1947),
UP ACF (Pre), 2017
प्रश्न : किसे सर्वश्रेष्ठ स्तूप मानते हैं?
उत्तर : सांची,
UPPCS (Mains), 2018
प्रश्न : कौन-सा युग्म सही सुमेलित नहीं है
उत्तर : गंगा डॉल्फिन सेंचुअरी-संतकबीर नगर UP ACF (Pre) 2017 (गंगा डॉल्फिन सेंचुअरी बिहार राज्य के भागलपुर जिले में स्थित है।),
UP ACF (Pre), 2017
प्रश्न : वर्ष 2011 की जनगणना के आधार पर शीर्ष राज्यों की उनके नगरीकरण के अवरोही क्रम में स्थित है
उत्तर : गोवा, मिजोरम, तमिलनाडु, केरल, महाराष्ट्र, गुजरात,
UPRO/ARO (Pre), 2017
प्रश्न : एक पारिस्थितिक तंत्र में ऊर्जा की मात्र एक पोषण स्तर से अन्य स्तर में स्थानांतरण के पश्चात
उत्तर : घटती है,
UPRO/ARO (Pre), 2017
प्रश्न : ‘पृथिव्या प्रथम वीर’ उपाधि थी
उत्तर : समुद्रगुप्त की,
UPPCS (Pre), 2016
प्रश्न : भारत निर्माण के अंतर्गत दूरसंचार सेवाओं हेतु निर्धारित लक्ष्य है
उत्तर : 66822 गांवों तक VPT (Village Public Telephone) सुविधा प्रदान करना,
MPPCS (Pre), 2018
प्रश्न : बंगाल के मिदनापुर जिले में जातीय सरकार की स्थापना कब हुई थी?
उत्तर : 1942 में,
UPPCS (Pre), 2017
प्रश्न : तांबा के उत्पादक देश
उत्तर : चिली,
UPPCS (Mains), 2017
Sir apko tahe dil se sukriya kehna chahta hun apki wajha se
Padh ne ke liye itna material mila hai verma me to aarthik rup se
Kamjor hun meri to itni capacity hi nahi thi kharidne ki ap hum jese
Garib students ke liye masiha hain dhanyavaad❤