Previous Year Exam One Liners Question Answer 18

Previous Year Exam One Liners Question Answer : Previous Year Exam One Liners Question Answer आपके आगामी सरकारी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। ये प्रश्न आपको पुराने परीक्षा पैटर्न और अक्सर पूछे जाने वाले सवालों की गहरी समझ प्रदान करते हैं। इनसे आप परीक्षा पैटर्न समझ सकते हैं और आत्मविश्वास के साथ परीक्षा में अच्छे अंकों की प्राप्ति कर सकते हैं।

Previous Year Exam One Liners Question Answer

प्रश्न : 1919 के सुधारों की भारतीयों की आकांक्षाओं को पूर्ण करने में असफलता के साथ भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने स्वराज अथवा स्वशासन हेतु आंदोलन किसके नेतृत्व में किया?
उत्तर : महात्मा गांधी के,
UPPCS (Mains), 2017

प्रश्न : भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के किस अधिवेशन में सी-विजय राघव चेरियार ने अध्यक्षता की थी?
उत्तर : (नागपुर अधिवेशन 1920),
UPPCS (Pre), 2016

प्रश्न : जलवायु परिवर्तन पर भारत की प्रथम राष्ट्रीय कार्य योजना कब लोकार्पित की गयी थी?
उत्तर : 2008 में,
UPPCS (Pre), 2018

प्रश्न : हॉकिन्स भारत कब-से-कब तक रहा?
उत्तर : 1608-1611,
UPRO/ARO (Pre), 2016

प्रश्न : वर्ष 2011 के अनुसार भारत में नगरीय जनसंख्या देश की कुल जनसंख्या की प्रतिशत थी
उत्तर : 31.16,
UPRO/ARO (Pre), 2017

प्रश्न : भारत के संदर्भ में शासन में पितृसत्तात्मक दृष्टिकोण किससे संबंधित माना जाता है?
उत्तर : थॉमस मुनरो से,
UPPCS (Pre), 2016

प्रश्न : पर्यावरण संरक्षण अधिनियम भारत सरकार द्वारा पारित किया गया था
उत्तर : 1986 में,
UPPCS (Mains), 2017

प्रश्न : संयुक्त राष्ट्र संघ ने ‘परम गरीबी’ की परिभाषा अंगीकृत की थी।
उत्तर : 1995 वर्ष,
UPPCS (Pre), 2017

प्रश्न : नागरिकता संशोधन अधिनियम, 2015 के अंतर्गत कौन भारतीय कार्डधारक प्रवासी नागरिक के रूप में पंजीकृत होने के लिए अर्ह नहीं है?
उत्तर : वे भारतीय जो विभाजन के उपरांत पाकिस्तान प्रवास कर गए,
UPPCS (Mains), 2016

प्रश्न : किसका मस्तिष्क उसके शरीर के अनुपात में सबसे बड़ा होता है?
उत्तर : चींटी,
UPPCS (Pre), 2017

Read : Previous Year Exam One Liners Question Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.