One Liners Question Answer

Previous Year Exam One Liners Question Answer 187

Previous Year Exam One Liners Question Answer भूतपूर्व वर्षों की परीक्षाओं के पढ़ने योग्य सवाल-जवाब को समझना एक सर्वश्रेष्ठ तरीका है। यह आपकी आने वाली सरकारी प्रतिस्पर्धात्मक एग्जाम की तैयारी को सरल बनाने की सुविधा देता है और एग्जाम के ढांचे को स्पष्टता से समझने में सुविधा करता है। इससे आप कम अवधि में सर्वाधिक कारगर ढंग से प्रिपरेशन कर सकते हैं और सफलता के समीप पहुंच सकते हैं।

प्रश्न : राष्ट्रपति की स्वविवेकी शक्ति है
उत्तर : विधेयक को आपत्तियों सहित वापस भेजना_ विधेयक को रोककर रखना_ संसद को संदेश भेजना
Chhattisgarh PCS (Pre), 2014

प्रश्न : किस राज्य में बलवंत राय मेहता समिति की सिफारिशों के अनुसार पचायती राज व्यवस्था सर्वप्रथम स्थापित की गई?

उत्तर : राजस्थान
UPPCS (Mains), 2015

प्रश्न : सुल्तानों में से किसने गढ़मुक्तेश्वर की मस्जिद की दीवारों पर अपने शिलालेख में स्वयं को ‘खलीफा का सहायक’ कहा है?
उत्तर : बलबन
UPRO/ARO (Mains), 2014

प्रश्न : विटामिन C की कमी से होने वाले रोग
उत्तर : मसूड़ों/मसूढ़ों में खून आना
UPRO/ARO (Pre), 2017

प्रश्न : जनगणना 2011 के अनुसार उत्तर-प्रदेश की साक्षरता दर है
उत्तर : 67.68%
UPPCS (Pre) (Re-exam), 2015

प्रश्न : दल-बदल अधिनियम हेतु किया गया संशोधन कौन है?
उत्तर : 52वां संशोधन
Chhattisgarh PCS (Pre), 2014

प्रश्न : जलवायु पविर्ततन पर संयुक्त राष्ट्र संघ का कन्वेशन ढांचा किससे संबंधित है।
उत्तर : ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन में कमी लाने से
60th To 62nd BPSC (Pre), 2016

प्रश्न : समसपुर पक्षी अभयारण्य स्थित है
उत्तर : रायबरेली (उत्तरप्रदेश)
UPRO/ARO (Pre), 2016

प्रश्न : फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य निर्धारण सम्बंधी संस्तुति करता है।
उत्तर : कृषि लागत एवं कीमत आयोग
UPPCS (Pre) (Re-exam), 2015

प्रश्न : राष्ट्रीय जलमा संस्थान कुष्ट रोग और अन्य माइकोबैक्टीरियल रोग, संस्थान उत्तर प्रदेश के किस जिले में स्थित है?
उत्तर : आगरा
UPPCS (Mains), 2016

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.