Previous Year Exam One Liners Question Answer : सरकारी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में Previous Year Exam One Liners Question Answer अत्यंत महत्वपूर्ण है। ये प्रश्न आपकी आगामी परीक्षाओं की तैयारी में बेहतर मदद करते हैं, क्योंकि ये पिछले वर्षों की परीक्षाओं के रुझान को दिखाते हैं और परीक्षा पैटर्न को समझने में सहायक होते हैं। इससे आप परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों की प्रकृति को भी समझ सकते हैं।
Previous Year Exam One Liners Question Answer
प्रश्न : पृथ्वी पर सर्वाधिक वृहद पारिस्थितिक तंत्र है।
उत्तर : जैवमंडल,
UPRO/ARO (Pre), 2017
प्रश्न : किस सिक्ख गुरु ने गुरुमुखी प्रारंभ की
उत्तर : गुरु अंगद,
UPPCS (Mains), 2017
प्रश्न : वर्ष 2015 में किस राज्य में मृत्यु दर न्यूनतम थी,
उत्तर : महाराष्ट्र,
UPPCS (Mains), 2017
प्रश्न : जनगणना 2011 के जनगणना के अनुसार किस राज्य में साक्षरता सर्वाधिक थी?
उत्तर : केरल,
UPRO/ARO (Pre), 2017
प्रश्न : किस चोल शासक को चोल गंगम नामक वृहद् कृत्रिम झील बनवाने का श्रेय दिया जाता है?
उत्तर : राजेंद्र प्रथम,
UPPCS (Pre), 2016
प्रश्न : जुनागढ़ अभिलेख संबंधित है
उत्तर : रूद्र दामन प्रथम से,
UPPCS (Pre), 2017
प्रश्न : लॉर्ड हार्डिंग किस वर्ष भारत का गवर्नर जनरल बना?
उत्तर : वर्ष 1910,
UPPCS (J) Pre., 2016
प्रश्न : पार्श्वनाथ का प्रतिक चिन्ह था
उत्तर : सर्प,
UPPCS (Pre), 2017
प्रश्न : किस शासक ने विक्रमशीला विश्वविद्यालय की स्थापना की थी?
उत्तर : धर्मपाल,
UPRO/ARO (Pre), 2017
प्रश्न : अशोक के अभिलेखों में से किसमें दक्षिण भारतीय राज्यों का उल्लेख हुआ है?
उत्तर : द्वितीय मुख्य शिलालेख,
UPPCS (Pre), 2016