Previous Year Exam One Liners Question Answer 21

Previous Year Exam One Liners Question Answer : Previous Year Exam One Liners Question Answer आपके आगामी सरकारी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। पिछले वर्षों के इन प्रश्नों को पढ़ने से न केवल आपकी विषय पर पकड़ मजबूत होती है, बल्कि परीक्षा पैटर्न और पूछे जाने वाले सवालों की शैली को समझने में भी मदद मिलती है। इससे आपकी तैयारी अधिक सटीक और प्रभावी बनती है।

Previous Year Exam One Liners Question Answer

प्रश्न : कौन लोरेन्ज वक्र द्वारा मापा जाता है?
उत्तर : आय की विषमता,
UPPCS (Pre), 2018

प्रश्न : कोटक समिति किससे संबंधित है?
उत्तर : कार्पोरेट गवर्नेंश (जून, 2017),
UPPCS (Mains), 2017

प्रश्न : किस परिवार ने सर्वप्रथम अकबर के साथ वैवाहिक संबंध स्थापित किया था?
उत्तर : कछवाहा,
UPRO/ARO (Pre), 2016

प्रश्न : कौन लगातार छः वर्ष तक भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अध्यक्ष था?
उत्तर : (वर्ष 1940-1946) अबुल कलाम आजाद,
UPPCS (Mains), 2016

प्रश्न : पारिस्थितिकी तंत्रें में किसमें प्रजातीय विविधता सापेक्षतः काफी अधिक होती है?
उत्तर : उष्ण कटिबन्धीय वर्षा वन,
UPPCS (Pre), 2018

प्रश्न : पंचायत चुनावों में अनुसूचित जातियों के लिए पदों का आरक्षण किस राज्य में लागू नहीं होगा?
उत्तर : अरुणाचल प्रदेश,
UPPCS (Pre), 2016

प्रश्न : ऐरण अभिलेख का संबंध है
उत्तर : समुद्रगुप्त से,
UPPCS (Mains), 2017

प्रश्न : द्वितीय कर्नाटक युद्ध (1749-1754) का संबंध किससे है?
उत्तर : पांडिचेरी की संधि (ब्रिटिश और फ्रेंच के मध्य),
UPPCS (Pre), 2016, UP ACF (Pre), 2017

प्रश्न : शिव मंदिर कहां स्थित है?
उत्तर : तंजावुर,
UPPCS (J) Pre., 2016

प्रश्न : उत्तर प्रदेश में गन्ना अभियांत्रिकी शिक्षा संस्थान स्थित है
उत्तर : लखनऊ,
UPRO/ARO (Pre), 2017

Read : Previous Year Exam One Liners Question Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.