Previous Year Exam One Liners Question Answer : Previous Year Exam One Liners Question Answer पढ़ना आगामी सरकारी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। पिछले वर्षों के इन प्रश्न उत्तरों से न सिर्फ आपको परीक्षा के पैटर्न की समझ मिलती है, बल्कि यह भी पता चलता है कि किस तरह के सवाल अक्सर पूछे जाते हैं। ये आपकी तैयारी को मजबूत बनाते हैं और सफलता के अवसर बढ़ाते हैं।
Previous Year Exam One Liners Question Answer
प्रश्न : केन्द्रीय उपोष्ण बागावानी संस्थान की स्थापना की गई थी
उत्तर : लखनऊ (वर्ष 1972),
UPRO/ARO (Pre), 2017
प्रश्न : ‘‘किस्सा राधा कन्हैया’’ के लेखक कौन हैं?
उत्तर : नवाब वाजिद अलीशाह,
UPPCS (Mains), 2017
प्रश्न : किस जन्तु में खुर नहीं पाए जाते हैं?
उत्तर : गीदड़,
UPPCS (Mains), 2017
प्रश्न : ओडिशा से राज्य सभा के सदस्यों की संख्या
उत्तर : 10,
UPPCS (Pre), 2017
प्रश्न : किन स्थानों पर डचों ने अपने व्यापारिक अड्डे स्थापित किए
उत्तर : नागपट्टनम चिनसुरा मछलीपट्टनम सूरत भरुच आगरा कोचीन अहमदाबाद एवं पटना,
UPPCS (Pre), 2017
प्रश्न : मिशिगन, सुपीरियर, ओन्टारियो एव ईरी में से कौन सी झील पूर्णतः संयुक्त राज्य अमेरिका में स्थित है
उत्तर : मिशिगन,
UPPCS (Mains), 2017
प्रश्न : राष्ट्रीय चैम्बर ऑफ उद्योग एवं वाणिज्य उत्तरप्रदेश में स्थित है
उत्तर : आगरा में,
UPPCS (Mains), 2017
प्रश्न : वायुमण्डल के प्राकृतिक संतुलन के लिए कार्बन डाइऑक्साइड की उपयुक्त सांद्रता मानी जाती है।
उत्तर : 0.03 प्रतिशत,
UPPCS (Pre), 2017
प्रश्न : वाक्पतिराज को संरक्षण प्रदान किया था
उत्तर : कन्नौज का यशोवर्मन,
UPPCS (J) Pre., 2016
प्रश्न : जुलाई, 2017 से वस्तु तथा सेवा कर को लागू करने की यह प्रत्याशा है कि
उत्तर : भारतीय राज्य कराधान में एकरूपता आएगी तथा कर अनुपात में सुधार आएगा,
UPPCS (Mains), 2017