One Liners Question Answer

Previous Year Exam One Liners Question Answer 220

Previous Year Exam One Liners Question Answer पिछले वर्षों की परीक्षाओं के पढ़ने योग्य प्रश्नोत्तरी को समझना एक सर्वोत्तम तरीका है। यह आपकी आगामी राजकीय प्रतियोगी परीक्षाओं की प्रिपरेशन को सरल करता है और परीक्षा के पैटर्न को स्पष्टता से समझने में सुविधा प्रदान करता है। इससे आप कम अवधि में ज्यादा प्रभावी माध्यम से तैयारी कर सकते हैं और सफलता के समीप पहुंच सकते हैं।

प्रश्न : प्राकृतिक कपूर प्राप्त होता है
उत्तर : चीन तथा जापान के एक देशज वृक्ष से
UPRO/ARO (Pre), 2014

प्रश्न : किसने हूण शासक मिहिरकुल को पराजित किया था?
उत्तर : यशोवर्मन
UPPCS (Pre), 2016

प्रश्न : एजेंडा 21 में कितने समझौते हैं
उत्तर : 4
UPPCS (Pre), 2014

प्रश्न : शिशुपाल गढ़ कहां स्थित है?
उत्तर : ओडिशा
UPPCS (Mains), 2014

प्रश्न : वर्ष 1905 में श्यामजी कृष्ण वर्मा ने इंडियन होमरूल सोसाइटी की स्थापना कहां की?
उत्तर : लंदन में
UPPCS (Mains), 2014, UPRO/ARO (Mains), 2014

प्रश्न : भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अधिवेशनों में से किस एक की अध्यक्षता जवाहरलाल नेहरू ने सर्वप्रथम की थी?
उत्तर : लाहौर अधिवेशन 1929
UPPCS (Mains), 2013

प्रश्न : वित्त आयोग एवं योजना आयोग के परस्पर विलय का प्रस्ताव किसने दिया था?
उत्तर : एम-वी- माथुर
MPPCS (Pre), 2015

प्रश्न : विश्व में गन्ने का द्वितीय वृहत्तम उत्पादक है
उत्तर : भारत
UPPCS (Mains), 2016

प्रश्न : ईंट निर्मित मंदिर कहां स्थित है?
उत्तर : भीतर गांव
UPPCS (Mains), 2013

प्रश्न : किसे प्रायः ‘लघु हिमकाल’ माना गया है?
उत्तर : 1650 ई.
UPPCS (Pre) (Re-exam), 2015

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.