Previous Year Exam One Liners Question Answer भूतपूर्व वर्षों की परीक्षाओं के आवश्यक प्रश्नोत्तरी को जानना एक श्रेष्ठ माध्यम है। यह आपकी आगामी राजकीय प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी को सहज करता है और एग्जाम के ढांचे को स्पष्टता से जानने में सुविधा करता है। इससे आप कम समय में अधिक कारगर ढंग से अभ्यास कर सकते हैं और अचीवमेंट के नजदीक पहुंच सकते हैं।
प्रश्न : किसने भारतीय संविधान की प्रस्तावना को हमारे संप्रभु, प्रजातांत्रिक गणतंत्र की जन्मकुंडली कहा है ?
उत्तर : के.एम. मुंशी
Chhattisgarh PCS (Pre), 2013
प्रश्न : तापीय ऊर्जा केन्द्र स्थित है
उत्तर : पतरातू में
UP ACF (Pre), 2017
प्रश्न : 31 दिसंबर, 2017 को उत्तर प्रदेश में उच्च शिक्षा विभाग के अन्तर्गत कितने राज्य विश्वविद्यालय हैं?
उत्तर : 16
UPPCS (Mains), 2017
प्रश्न : लॉर्ड हार्डिंग का कार्यकाल कब से कब तक था?
उत्तर : वर्ष 1910 से 1916 तक
UPRO/ARO (Pre), 2014
प्रश्न : 1935 का गवर्नमेंट ऑफ इंडिया एक्ट क्यों महत्त्वपूर्ण है?
उत्तर : यह भारतीय संविधान का प्रमुख स्रोत है
UP Lower Sub. (Pre), 2015
प्रश्न : किन राज्यों में मार्च, 2013 में उच्च न्यायालय स्थापित किए गए हैं?
उत्तर : मेघालय (23 मार्च, 2013), त्रिपुरा (26 मार्च, 2013), मणिपुर (25 मार्च, 2013)
UPPCS (Pre), 2013
प्रश्न : ध्वनि किसमें आर-पार नहीं जा सकती है?
उत्तर : निर्वात में
UPPCS (Pre), 2014
प्रश्न : 1999 में किसके विघटन से राष्ट्रीयतावादी कांग्रेस पार्टी का गठन हुआ?
उत्तर : कांग्रेस पार्टी
Jharkhand PCS (Pre), 2013
प्रश्न : पिन वैली राष्ट्रीय उद्यान है
उत्तर : हिमाचल प्रदेश में
UPPCS (Pre), 2016
प्रश्न : एक कृत्रिम उपग्रह में विद्युत ऊर्जा का स्रोत क्या होता है
उत्तर : सोलर सेल
UPPCS (Pre), 2014