Previous Year Exam One Liners Question Answer 23

Previous Year Exam One Liners Question Answer : Previous Year Exam One Liners Question Answer पिछले वर्षों की परीक्षा से जुड़े एक लाइनर प्रश्न उत्तर आपकी आगामी सरकारी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। ये न केवल परीक्षा पैटर्न को समझने में मदद करते हैं, बल्कि आपकी गति और सटीकता को भी बढ़ाते हैं। ऐसी सामग्री का अध्ययन आपको सही दिशा में तैयारी करने में सहायता करता है।

Previous Year Exam One Liners Question Answer

प्रश्न : भारत के संविधान की उद्देशिका में कितने प्रकार के न्याय की व्यवस्था दी गई है?
उत्तर : तीन (सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक),
UPPCS (Mains), 2016

प्रश्न : अपनी कृतियों द्वारा संन्यासी विद्रोह को याति किसने प्रदान की?
उत्तर : बंकिम चंद्र चटर्जी ने,
UPPCS (Mains), 2017

प्रश्न : भारत के संविधान में नवीं अनुसूची के अतंर्गत शामिल विषय है
उत्तर : कतिपय अधिनियमों का सरंक्षण,
UPRO/ARO (Pre), 2016, UP ACF (Pre), 2017

प्रश्न : ‘पिछड़े वर्ग का नागरिक’कौन-सा एक संविधान में परिभाषा नहीं है?
उत्तर : आर्थिक दृष्टि से पिछड़े,
UPPCS (J) Pre., 2016

प्रश्न : किसने “पॉलिटिक्स इन इंडिया” पुस्तक लिखी है?
उत्तर : रजनी कोठारी,
UPRO/ARO (Pre), 2016

प्रश्न : भारतीय संविधान की छठीं अनुसूची किन राज्यों के जनजातीय क्षेत्र के प्रशासन से संबंधित है?
उत्तर : असम, मेघालय, त्रिपुरा तथा मिजोरम,
UPPCS (Mains), 2016

प्रश्न : शहरों में मूलभूत संरचना सुधार हेतु योजना है
उत्तर : अमृत योजना (Atal Mission for Negivenation and Urban Transformation- AMRUT), 24 जून, 2015,
UPPCS (Pre), 2017

प्रश्न : कौन-सा ईंधन न्यूनतम पर्यावरणीय प्रदूषण उत्पन्न करेगा
उत्तर : हाइड्रोजन,
UPPCS (Mains), 2017

प्रश्न : ‘अखिल भारतीय किसान सभा’ की स्थापना कहां हुई थी?
उत्तर : लखनऊ (1936) में,
UP ACF (Pre), 2017

प्रश्न : जौनपुर राज्य का अंतिम शासक था?
उत्तर : हुसैन शाह,
UPPCS (Pre), 2017

Read : Previous Year Exam One Liners Question Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.