Previous Year Exam One Liners Question Answer 25

Previous Year Exam One Liners Question Answer : Previous Year Exam One Liners Question Answer पिछले वर्षों के एग्जाम से जुड़े वन लाइन प्रश्न उत्तर आपकी आगामी सरकारी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। यह न केवल परीक्षा के पैटर्न को समझने में मदद करता है, बल्कि बार-बार पूछे जाने वाले सवालों पर फोकस करने का मौका भी देता है, जिससे आपकी तैयारी और मजबूत होती है।

Previous Year Exam One Liners Question Answer

प्रश्न : कौन सदन का सदस्य हुए बिना उस सदन की अध्यक्षता करता है?
उत्तर : भारत का उपराष्ट्रपति,
UPPCS (J) Pre., 2016

प्रश्न : चीन की समाचार एजेंसी का क्या नाम है?
उत्तर : न्यू चाइना न्यूज एजेंसी,
UPPCS (Pre), 2016

प्रश्न : रेपो रेट विचारणीय होता है
उत्तर : मौद्रिक नीति के अंतर्गत,
UPPCS (Mains), 2017

प्रश्न : करों में कौन-सा कर ग्राम पंचायतों द्वारा लगाया जाता है?
उत्तर : स्थानीय मेलों पर कर,
UPPCS (Pre), 2018

प्रश्न : भारतीय न्यायिक व्यवस्था में जब जनहित याचिका को शामिल किया गया उस समय भारत के मुख्य न्यायाधीश कौन थे?
उत्तर : पी.एन. भगवती,
UPPCS (Mains), 2018

प्रश्न : केवलाद्वैत या अद्वैतवाद के प्रतिपादक थे
उत्तर : शकर/शंकराचार्य,
UPPCS (J) Pre., 2016

प्रश्न : एक पारिस्थितिक तंत्र में ऊर्जा की मात्र एक पोषण स्तर से अन्य पोषण स्तर में रूपानान्तरण के पश्चात।
उत्तर : घटती है,
UPRO/ARO (Pre), 2017

प्रश्न : लाल सागर एक उदाहरण है
उत्तर : अक्षीय द्रोणी का,
UPPCS (Mains), 2017

प्रश्न : पाशुपत सिद्धांत का प्रतिपादन किसने किया?
उत्तर : लकुलीश,
UPRO/ARO (Pre), 2017

प्रश्न : हवा के तैरते हुए द्ववसनीय सूक्ष्म कणों का आकार होता है
उत्तर : 5 माइक्रोन से कम,
UPPCS (Pre), 2017

Read : Previous Year Exam One Liners Question Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.