Previous Year Exam One Liners Question Answer 26

Previous Year Exam One Liners Question Answer : Previous Year Exam One Liners Question Answer पिछले वर्षों के परीक्षा से जुड़े वन लाइनर प्रश्न उत्तर आपकी आगामी सरकारी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए बेहद जरूरी हैं। ये न केवल परीक्षा पैटर्न को समझने में मदद करते हैं, बल्कि आपके ज्ञान को तेजी से सुधारने का मौका भी देते हैं। सही दिशा में तैयारी के लिए इन्हें पढ़ना फायदेमंद साबित होगा।

Previous Year Exam One Liners Question Answer

प्रश्न : ‘वनस्पति जलवायु का सही सूचक है’। यह कथन सम्बन्धित है
उत्तर : कोपेन,
UPPCS (Pre), 2018

प्रश्न : खरीफ की मुख्य फसल मूंगफली की प्रमुख प्रजातियां जो उत्तर प्रदेश में बोयी जाती है
उत्तर : चित्र, कौशल, प्रकाश (CSMG-884), अम्बर, टी.जी., उत्कर्ष, दिव्या,
UPRO/ARO (Pre), 2017

प्रश्न : किस वाद के फैसले में सर्वोच्च न्यायालय ने सर्वप्रथम घोषित किया कि प्रस्तावना संविधान का हिस्सा नहीं है?

उत्तर : बेरुबारी वाद, 1960,
UPPCS (Mains), 2017

प्रश्न : दीवाने-वरीद किसे कहा जाता था?
उत्तर : गुप्तचर विभाग,
UPPCS (J) Pre., 2016

प्रश्न : संवैधानिक तंत्र की विफलता के लिए यदि अनुच्छेद 356 में प्रावधान है तो आर्थिक आपात की स्थिति से निपटने हेतु संवैधानिक प्रावधान मिलता है
उत्तर : अनुच्छेद 360 (वित्तीय आपातकाल),
UPPCS (Pre), 2016

प्रश्न : खरीफ की मुख्य फसल मूंगफली की प्रमुख प्रजातियां जो उत्तर प्रदेश में बोयी जाती है
उत्तर : चित्र, कौशल, प्रकाश (CSMG-884), अम्बर, टी.जी., उत्कर्ष, दिव्या,
UPRO/ARO (Pre), 2017

प्रश्न : पहलगाम चारागाह क्षेत्र अवस्थित है
उत्तर : जम्मू-कश्मीर में,
UPPCS (Mains), 2017

प्रश्न : जब एक ही व्यक्ति को दो या अधिक राज्यों का राज्यपाल नियुक्त किया जाता है, तो उस राज्यपाल को संदेय उपलब्धियां और भत्ते क्या होंगे
उत्तर : इसे उन राज्यों के बीच ऐसे अनुपात में आवंटित किया जाएगा जैसा राष्ट्रपति आदेश द्वारा अवधारित करें,
UPPCS (J) Pre., 2016

प्रश्न : भारत में सहकारिता आंदोलन किस क्षेत्र में सर्वप्रथम प्रारंभ किया गया था?
उत्तर : कृषि साख,
UP ACF (Pre), 2017

प्रश्न : ऐस्पिरिन है एक
उत्तर : दर्द निवारक,
UPRO/ARO (Pre), 2017

Read : Previous Year Exam One Liners Question Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.