Previous Year Exam One Liners Question Answer : Previous Year Exam One Liners Question Answer पिछले वर्षों के परीक्षा से जुड़े प्रश्न उत्तर आपकी आगामी सरकारी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। यह आपको परीक्षा के पैटर्न को समझने, महत्वपूर्ण टॉपिक्स को पहचानने और अपनी तैयारी को मजबूत करने में मदद करता है। पिछले वर्षों के प्रश्नों का अभ्यास सफलता की कुंजी साबित हो सकता है।
Previous Year Exam One Liners Question Answer
प्रश्न : वाई-फाई के संबंध में कौन सा कथन सही नहीं है?
उत्तर : इसका क्रियान्वयन ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क द्वारा किया जाता है,
UPRO/ARO (Pre), 2017
प्रश्न : कौन उपनिषदों में उल्लिखित पंचाल का दार्शनिक नरेश था?
उत्तर : प्रवाहण जावलि,
UPPCS (J) Pre., 2016
प्रश्न : कौन अपने प्रधानमंत्रित्वकाल में लोक सभा के सदस्य थे
उत्तर : चंद्रशेखर,
UPPCS (Pre), 2016
प्रश्न : लाल सागर एक उदाहरण है
उत्तर : अक्षीय द्रोणी का,
UPPCS (Mains), 2017
प्रश्न : सातवाहन राजवंश में सिक्के पाए जाते थे
उत्तर : चांदी, तांबा, सीसे तथा पोटीन के,
UPRO/ARO (Pre), 2016
प्रश्न : भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद भारत की विदेश नीति से संबंधित है?
उत्तर : अनुच्छेद 51,
UPPCS (Pre), 2016
प्रश्न : भारत का प्रथम नेशनल सेंटर फॉर मरीन बायोडाइवर्सिटी (एन.सी.एम.बी.) किस शहर में स्थित है?
उत्तर : जामनगर में,
UPPCS (Pre), 2018
प्रश्न : शासकों का सही कालानुक्रम इस प्रकार है
उत्तर : यशोवर्मा, धंग, विद्याधर, कीर्तिवर्मा,
UPRO/ARO (Pre), 2017
प्रश्न : यूनेस्को के तत्वाधान में सामाजिक विकास पर प्रथम विश्व शिखर सम्मेलन कहां पर आयोजित किया गया था?
उत्तर : कोपेनहेगन (मार्च, 1955),
UPPCS (Pre), 2017
प्रश्न : नीति आयोग का प्रथम उपाध्यक्ष (उपसभापति) कौन था?
उत्तर : अरविन्द पनगडि़या,
UPPCS (Pre), 2018