Previous Year Exam One Liners Question Answer 28

Previous Year Exam One Liners Question Answer : पिछले वर्षों की परीक्षाओं से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर हैं जो आपकी आगामी सरकारी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी को सरल और प्रभावी बनाते हैं। ये प्रश्न न केवल परीक्षा के पैटर्न को समझने में मदद करते हैं, बल्कि आपकी जानकारी को भी मजबूत करते हैं, जिससे सफलता की संभावना बढ़ती है।

Previous Year Exam One Liners Question Answer

प्रश्न : पिकअप (The Pradeshiya Industrial & Invest-ment Corporation of U.P. Ltd.
उत्तर : लखनऊ,
UPPCS (Pre), 2017

प्रश्न : प्रथम ‘दीन दयाल हस्तकला संकुल’ व्यापार सुविधा केंद्र अवस्थित है
उत्तर : वाराणसी,
UPRO/ARO (Pre), 2017

प्रश्न : किस शासक ने ‘शाहरुख’ नामक चांदी का सिक्का चलाया?
उत्तर : बाबर,
UPRO/ARO (Pre), 2017

प्रश्न : किसमें ओजोन की सर्वाधिक सांद्रता मिलती है?
उत्तर : स्ट्रैटोस्फीयर में,
UPPCS (Pre), 2018

प्रश्न : पाशुपत सिद्धांत का प्रतिपादन किसने किया?
उत्तर : लकुलीश,
UPRO/ARO (Pre), 2017

प्रश्न : कौन उपनिषदों में उल्लिखित पंचाल का दार्शनिक नरेश था?
उत्तर : प्रवाहण जावलि,
UPPCS (J) Pre., 2016

प्रश्न : फ्रलोराइड आयन के प्रदूषण से होती है
उत्तर : फ्रलूरोसिस (दांतों की बीमारी),
UPPCS (Pre), 2017

प्रश्न : प्रसिद्ध ‘ठुमरी’ गायिका गिरिजा देवी का जन्म किस शहर में हुआ था
उत्तर : वाराणसी में,
UPRO/ARO (Pre), 2017

प्रश्न : सौ फीसदी सौर ऊर्जा पर चलने वाला भारत का पहला केन्द्र शासित प्रदेश है
उत्तर : दीव,
UP ACF (Pre), 2017

प्रश्न : बजट मांगों को वित्तीय वर्ष के लिए पारित होने से पूर्व व्यय हेतु दी जाने वाली राशि
उत्तर : लेखानुदान,
UPPCS (Pre), 2017

Read : Previous Year Exam One Liners Question Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.