Previous Year Exam One Liners Question Answer 29

Previous Year Exam One Liners Question Answer : पिछले वर्षों की परीक्षाओं से जुड़े महत्वपूर्ण एक पंक्ति प्रश्न उत्तर हैं जो आपकी आगामी सरकारी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए बेहद उपयोगी हैं। ये प्रश्न न केवल परीक्षा पैटर्न को समझने में मदद करते हैं बल्कि महत्वपूर्ण टॉपिक्स को जल्दी और प्रभावी ढंग से रिवाइज करने में भी सहायता प्रदान करते हैं।

Previous Year Exam One Liners Question Answer

प्रश्न : दशकुमारचरितम् रचनाएं किनसे संबंधित हैं?
उत्तर : दंडी,
UPPCS (J) Pre., 2016

प्रश्न : कौन-सा जानवर ठोस मूत्र उत्सर्जित करता है?
उत्तर : कंगारू, चुहा,
UPPCS (Mains), 2017

प्रश्न : कौन पंचायतों की संरचना के बाबत उपबंध करने को अधिकृत है?
उत्तर : राज्य का विधानमंडल,
UPPCS (Pre), 2016

प्रश्न : कर्क रेखा भारत के किन-किन राज्यों से होकर गुजरती है?
उत्तर : गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा, मिजोरम,
UPPCS (Pre), 2017

प्रश्न : कौन-सा पदार्थ प्राकृतिक बहुलक है?
उत्तर : रेशम,
UPPCS (Pre), 2017

प्रश्न : संयुक्त राष्ट्र के आर्थिक एवं सामाजिक मामलों के विभाग (UN-DESA) के अनुसार विश्व की कुल जनसंख्या का कितना प्रतिशतांश शहरी क्षेत्रें में निवास करता है?
उत्तर : 55,
UPPCS (Pre), 2018

प्रश्न : प्रथम ‘दीन दयाल हस्तकला संकुल’ व्यापार सुविधा केन्द्र अवस्थित है
उत्तर : वाराणसी में,
UP ACF (Pre), 2017

प्रश्न : डी.एन.ए. की द्विकुंडलिनी संरचना किसके द्वारा दी गई थी?
उत्तर : वाटसन तथा क्रिक,
UPPCS (Pre), 2018

प्रश्न : सरसों की उन्नतशील प्रजातियां हैं
उत्तर : क्रांति, माया, वरूणा है जिन्हें टी-59 कहा जाता है,
UPRO/ARO (Pre), 2017

प्रश्न : भारत में औद्योगिक वित्त के क्षेत्र में सर्वोच्च संस्था है
उत्तर : भारतीय औद्योगिक विकास बैंक (IDBI) स्थापित वर्ष 1964,
UPPCS (Mains), 2017

Read : Previous Year Exam One Liners Question Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.