Previous Year Exam One Liners Question Answer 30

Previous Year Exam One Liners Question Answer पढ़ना आपकी आगामी सरकारी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए बेहद जरूरी है। ये पंक्ति प्रश्न उत्तर पिछले वर्षों की परीक्षा के आधार पर तैयार किए गए हैं, जो न केवल परीक्षा पैटर्न को समझने में मदद करते हैं बल्कि आपके ज्ञान को सटीक और प्रैक्टिकल बनाते हैं, जिससे आप अपने लक्ष्य के करीब पहुंच सकते हैं।

Previous Year Exam One Liners Question Answer

प्रश्न : भारत में वरिष्ठ आयु निर्भरता अनुपात (2011) है
उत्तर : 14.2%,
UPPCS (Pre), 2016

प्रश्न : शिपकी ला पर्वतीय दर्रा स्थित है
उत्तर : हिमाचल प्रदेश में,
UPPCS (Pre), 2016

प्रश्न : ऊर्जा स्रोतों में से कौन प्रर्यावरणीय प्रदूषण नहीं उत्पन्न करता है?
उत्तर : सौर ऊर्जा,
UPPCS (Pre), 2018

प्रश्न : कैंसर की चिकित्सा हेतु कौन-सा उपचार नवीनतम है
उत्तर : प्रतिरक्षात्मक चिकित्सा (इम्यूनोथिरैपी),
UPPCS (Mains), 2017

प्रश्न : अंग्रेजों के विरुद्ध खान अब्दुल गफ्फार खान द्वारा प्रारंभ किए गए आंदोलन का क्या नाम था?
उत्तर : लाल कुर्ती (रेड शर्ट),
UPPCS (Pre), 2016

प्रश्न : ब्रिटिश भारत का वह कौन-सा प्रांत है जहाँ 1937 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का मंत्रिमंडल नहीं बना?
उत्तर : बंगाल, पंजाब,
UPRO/ARO (Pre), 2016

प्रश्न : “1853 में जन्मे ये पश्चिमी भारत के पारसी थे। ये “इंडियन स्पेक्टेटर” तथा “वायस ऑफ इंडिया” के संपादक थे। ये एक समाज सुधारक थे और सम्मति आयु अधिनियम 1891 के पक्ष में प्रमुख संघर्षकर्ता थे।” किसके विषय में है?
उत्तर : बी.एम. मालाबारी,
UPRO/ARO (Pre), 2016

प्रश्न : किसे भंग नहीं किया जा सकता पर समाप्त किया जा सकता है?
उत्तर : विधान परिषद,
UPPCS (Pre), 2018

प्रश्न : राजा राममोहन राय के धार्मिक/सामाजिक विचारों के विरोध में प्रारंभ किस पत्रिका की शुरूआत की गई?
उत्तर : समाचार चंद्रिका,
UPPCS (Mains), 2017

प्रश्न : भारत का सर्वाधिक गहराई वाला बंदरगाह है
उत्तर : पाराद्वीप,
UPPCS (Pre), 2017

Read : Previous Year Exam One Liners Question Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.