Previous Year Exam One Liners Question Answer 31

Previous Year Exam One Liners Question Answer : Previous Year Exam One Liners Question Answer पिछले वर्षों की परीक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर हैं, जो आगामी सरकारी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में बेहद सहायक होते हैं। ये प्रश्न न केवल आपके ज्ञान को मजबूत करते हैं बल्कि परीक्षा पैटर्न को बेहतर ढंग से समझने और महत्वपूर्ण टॉपिक्स पर फोकस करने में मदद करते हैं, जिससे सफलता की संभावना बढ़ती है।

Previous Year Exam One Liners Question Answer

प्रश्न : ग्रीनवाश इंगित करता है
उत्तर : पर्यावरण संरक्षण का झूठा वादा,
UPPCS (Mains), 2017

प्रश्न : राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (NRHM) के अंतर्गत ग्राम स्तर के स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता को कहते है
उत्तर : आशा (Accredited Social Health Activist),
UPPCS (Mains), 2017

प्रश्न : उत्तर-प्रदेश किन फसलों का देश में सबसे बड़ा उत्पादक है
उत्तर : आलू, गन्ना,
UPPCS (Mains), 2017

प्रश्न : भारत के किन राज्यों में “थारू जनजाति” निवास कर रही है?
उत्तर : उत्तराखंड तथा उत्तर प्रदेश,
UP ACF (Pre), 2017

प्रश्न : एक अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केन्द्र स्थापित किया गया है
उत्तर : गांधीनगर में,
UPPCS (Mains), 2016

प्रश्न : संविधान संशोधनों में से किसके द्वारा भारत में महिलाओं के लिए ग्राम पंचायतों में 1/3 (एक-तिहाई) स्थान आरक्षित किया गया है?
उत्तर : 73वां,
UPPCS (J) Pre., 2016, UPPCS (Mains), 2016

प्रश्न : “मैंने अपना राज्य अपनी प्रेमिका के हाथ एक कप शराब तथा एक थाली शोरबा के लिए बेच दिया है।” किस मुगल शासक ने यह कहा था?
उत्तर : जहाँगीर,
UPPCS (J) Pre., 2016

प्रश्न : भारत में औद्योगिक वित्त के क्षेत्र में सर्वोच्च संस्था है
उत्तर : भारतीय औद्योगिक विकास बैंक (IDBI) स्थापित वर्ष 1964,
UPPCS (Mains), 2017

प्रश्न : भारत निर्माण के अंतर्गत सिंचाई व्यवस्था का लक्ष्य निर्धारित किया गया है
उत्तर : 10 मिलियन हेक्टेयर भूमि,
MPPCS (Pre), 2018

प्रश्न : पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं के लिए आरक्षित स्थानों (सीटों) के संदर्भ में क्या प्रावधान है?
उत्तर : इसका प्रावधान संविधान के अनुच्छेद 243 क् (3) में किया गया है,
UPRO/ARO (Pre), 2017

Read : Previous Year Exam One Liners Question Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.